गैस एजेंसियों में स्टेशनरी नहीं
पटना : डेढ़ माह से गैस उपभोक्ता परेशान हैं, लेकिन इंडेन की ओर से आवश्यक उपाय नहीं किये जा रहे हैं. बार-बार गैस एजेंसियों में स्टेशनरी पेपर खत्म होने से संचालक सहित आम लोगों को रोज परेशानी उठानी पड़ रही है. संचालकों की मानें तो हर बार एजेंसियों को थोड़े-थोड़े पेपर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जो सप्ताह या 10 दिनों में खत्म हो जा रहे हैं.
कई काम बाधित
स्टेशनरी पेपर नहीं होने के कारण एजेंसियों में नये कनेक्शन, ट्रांसफर सहित अन्य काम बाधित हो रहे हैं. कई एजेंसियां तो दूसरी एजेंसियों से पेपर मांग कर काम चला रही हैं. वहीं, कुछ एजेंसियां इमरजेंसी के लिए स्टेशनरी पेपर बचा कर रख रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, स्टेशनरी पेपर नहीं होने के कारण नये गैस कनेक्शन के लिए बुकिंग तक नहीं की जा रही है, क्योंकि बुकिंग किये जाने पर वेटिंग की लंबी लाइन लग जायेगी.
विदित हो कि इसी स्टेशनरी पेपर पर गैस का मूल कागज बनाया जाता है. एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर के लिए भी इसी कागज का प्रयोग होता है.