पटना: बिहार पुलिस ने आज 21 लाख रुपए मूल्य के फर्जी स्टांप पेपर जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन स्टांप पेपर का उपयोग असम में किया जाना था.
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल ने गांधी मैदान इलाके में छापा मारकर फर्जी स्टांप पेपर जब्त किए.उन्होंने कहा कि इन फर्जी स्टांप पेपर पर असम छपा हुआ था और उनका उपयोग उसी राज्य में होना था. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.