फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के बहुआरा गांव में दो बच्चों मां सोनी देवी को दहेज के लिए पति समेत ससुरालवाले जान से मारने की योजना बना चुके थे . इसकी जानकारी मिलते ही महिला सोनी देवी भाग कर गौरीचक थाने पहुंची और पति मंजीत सिंह ,ससुर अरु ण सिंह ,सास मंजू देवी , ननद रिंकू देवी और ननदोई मनोज सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ाना व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करा कर जान बचाने की गुहार लगायी.
मामला दर्ज करने के बाद बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के ससुराल बहुआरा गांव में छापेमारी की और आरोपित ससुर अरु ण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी में मुताबिक झारखंड के पलामू की रहनेवाली सोनी देवी की शादी लगभग नौ साल पहले गौरीचक के बहुआरा गांव में अरु ण सिंह के पुत्र मंजीत सिंह के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक -ठाक चला और दो बच्चे भी हुए . एक बेटा पांच साल का एवं दूसरा ढाई साल का है.
सोनी देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है की उसका मायका काफी दूर रहने के कारण उसे अब दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला के मुताबिक ससुरालवाले उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे . पति के साथ ही ससुर , सास , ननद व ननदोई सब लोग उसे जान मार कर फेंक देने की योजना बना रहे थे. यह सुन कर वह थाने पहुंची और पुलिस से जान बचाने की गुहार लगायी.