21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नौबतपुर में पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, दर्जनों राउंड फायरिंग

कार्रवाई. दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद पकड़े गये अपराधी, भारी संख्या में हथियार बरामद पटना/नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बेला-तराढ़ी गांव में बुधवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से जम कर फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर विकास सिंह गैंग के दो गुर्गे संजीव सिंह […]

कार्रवाई. दर्जनों राउंड फायरिंग के बाद पकड़े गये अपराधी, भारी संख्या में हथियार बरामद
पटना/नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बेला-तराढ़ी गांव में बुधवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से जम कर फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर विकास सिंह गैंग के दो गुर्गे संजीव सिंह उर्फ लालटून और सुमन सिंह को एक राइफल, दो दोनाली बंदूक, एक सेमी बंदूक, एक देशी पिस्तौल और 24 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तराढ़ी निवासी कुख्यात अपराधकर्मी विकास सिंह अपने घर आया हुआ है और शराब की पार्टी चल रही है.
इसके बाद थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी सशस्त्र बल के साथ तराढ़ी पहुंचे. चौतरफा घिरने की भनक अपराधियों को लगी, और वे लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दोनों ओर से करीब 20-25 चक्र गोलियां चलीं. विकास तो अंधेरे का फायदा निकाल गोलियां चलाते भाग निकलने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने उसके खास गुर्गा संजीव सिंह उर्फ लालटून और सुमन सिंह को धर दबोचा. उसके पास से एक देशी पिस्तौल और गोली बरामद की. बाद में विकास सिंह के दलान से संदूक में रखा अन्य हथियार बरामद किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों पर वर्ष 2001 में एक तथा 2016 में दो हत्या के मामले दर्ज हैं.
जानकारों की मानें तो बारा डबल मर्डर, बिहटा निवासी बिट्टू कुमार और शिलांजलि सरकार को गोली मारने, बैंक लूट कांड समेत कई संगीन मामलों का आरोपित विकास सिंह, कुख्यात अपराधी मनोज सिंह समेत कई लोग तराढ़ी में जुटे थे . वे शराब पार्टी कर रहे थे. इसी सूचना पर नौबतपुर पुलिस पूरे लाव- लश्कर के साथ गांव पर धावा बोल दिया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि इन अपराधियों की कुख्यात रंजीत चौधरी गिरोह से अदावत चलती है और कई बार दोनों गिरोहों के बीच फायरिंग की घटना हो चुकी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विकास सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के छह सदस्य िगरफ्तार
लूटा गया ट्रक व 46 लाख का बीज बरामद
पटना/पालीगंज : विगत 6 नवंबर की रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने पालीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के पास से मक्का लदे ट्रक को हथियार के बल पर बीते छह नवंबर की रात को लूट लिया था.
एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसके उद्भेदन के लिए ऑपरेशन विश्वास के तहत टीम का गठन किया. इस दौरान एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी अमर प्रताप सिंह उर्फ डिक्की जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, उसे धरहरा के पास देखा गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस को सादे लिबास में भेज कर जाल बिछाया. जैसे ही अमर प्रताप उर्फ विक्की धरहरा मोड़ पर आया, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बताया कि वह छह नवंबर को अपने दोस्तों के साथ मिलकर आंध्रप्रदेश से चल कर पटना पहाड़ी पर ट्रांसपोर्ट में जा रहे ट्रक का हमलोगों ने पालीगंज में अपहरण कर लिया. उसकी निशानदेही पर झारखंड चतरा जिले के अमरपाली कोलियरी से उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया. साथ ही लूट के मक्का के बीज को भी बरामद कर लिया. बरामद बीज की कीमत बाजार में लगभग 46 लाख है.
पूछताछ में बताया कि उसके साथ और अपराधी हैं, जिनमें कुंदन सिंह जमहोर, थाना औरंगाबाद ,चंद्रकांत ठाकुर ग्राम गुना, थाना एमजीएम कॉलेज जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड, अशोक महतो पिता धनेश्वर महतो ग्राम चंदौली थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग झारखंड, शंकर कुमार पिता राम रतन सिंह ग्राम आलमपुर थाना दीदारगंज पटना, विनोद कुमार शाह पिता गणेश राम करमली चौक बाईपास पटना हैं. गिरफ्तार चंद्रकात पूर्व में उग्रवादी संगठन से भी जुड़ा था. इस कारण वह 2008 में जेल भी जा चुका है.
पुलिस को उसके पूछताछ में बताया कि लूट की गयी वाहनों को इसके द्वारा कम दामों में बेचा जाता था. इसके द्वारा यह भी खुलासा किया गया कि इस का गिरोह राजधानी के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी सक्रिय है और इसके गिरोह में 10-20 अपराधी हैं. इसके द्वारा राजधानी और अन्य शहरों से वाहनों की चोरी लूट करने के पश्चात राज्य के बाहर के दलालों से संपर्क नंबर प्लेट बदलकर नेपाल, झारखंड ,उड़ीसा, असम और नागालैंड जैसे राज्यों में सप्लाई किया जाता था. वहां नहीं बिकने के स्थिति में वाहनों को काटकर स्थानीय बाजारों के गैराजों में सस्ते दाम पर बेच दिया जाता था. साथ ही यह भी खुलासा किया कि रात्रि के सुनसान होने पर पटना औरंगाबाद हाईवे आसपास आसपास रहते थे और वहां से वाहन के गुजरने के पर आर्म्स के बल पर भय दिखा कर लूटे थे . इस दौरान अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, चोरी का एक ट्रक मक्का का बीज व एक बाइक जब्त की गयी है.
अपराधियों से पिस्तौल व गोली बरामद
पटना/दानापुर : दानापुर पुलिस ने पिछले 24 जनवरी को रात में नासरीगंज स्थित पिंटू किराना स्टोर्स दुकानदार पिंटू कुमार से पांच लाख रंगदारी व फायरिंग करने के मामले में अपराधी पप्पू कुमार उर्फ भोगल व राहुल कुमार को एक पिस्तौल व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिमी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी और इसी टीम ने दोनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी.
दानापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू अपने सहयोगी के पास नासरीगंज में आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गली में घेराबंदी कर पप्पू कुमार उर्फ भोगल व राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक पिस्तौल व गोली बरामद की गयी. गिरफ्तार पप्पू मनेर के लंगरटोला का मूल निवासी है और वर्तमान में नासरीगंज में निवासी रहता है. राहुल नासरीगंज का निवासी है.
दुकानदार ने रंगदारी का कराया था मामला दर्ज : दानापुर के दुकानदार पिंटू कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया था और पुलिस को बताया था कि पिछले 23 जनवरी को करीब आठ बजे रात को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया और पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. इसी दौरान 24 जनवरी की रात के अंधेरे में अपनी दुकान बंद कर रहे थे और अपराधियों ने गोली चलायी थी . गोली उसके सिर के पास से होते हुए दुकान के शटर को छेद करते हुए निकल गयी थी.यदि िनशाना नहीं चुकता तो दुकानदार की जान भी जा सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें