मसौढ़ी : एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गये एक युवक को झांसा देकर बदमाश ने अपना एटीएम कार्ड देकर उसके एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिये. बाद में जब वह एक मई को एटीएम से पैसा निकालने गया, तो उसे इसकी जानकारी हुई. उसने इस संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. जहानाबाद के पाली थाना के फिरौती गांव के सुरेंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक वह 29 अप्रैल को किसी काम से मसौढ़ी आया था.
फिर वह एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने चला गया, लेकिन जब उससे पैसा नहीं निकल पाया , तो उसके पीछे खड़े एक युवक ने उसका पैसा निकालने के बहाने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और उससे पिन कोड नंबर भी पूछ लिया. कुछ देर बाद बदमाश ने उसके एटीएम कार्ड से पैसा न निकालने का बहाना कर एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद सुरेंद्र अपने घर चले गये. इस बीच 29 व 30 अप्रैल को उक्त बदमाश ने बारी-बारी से उसके एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिये.