बाढ़ : स्थानीय सकसोहरा रोड में रविवार को दो बरतन दुकानदारों के बीच ग्राहक को लेकर जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक दुकानदार द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में दुकानदार कृष्णा प्रसाद ने बताया कि जमुनीचक निवासी पड़ोसी दुकानदार मन्नु ठठेरा उसके ग्राहक को भड़का रहा था, जिसका उसने विरोध किया.
इससे गुस्से में आकर उसने रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. उसके पुत्र उत्तम कुमार पर उसने निशाना साध कर गोली चलायी, जो बरतन में लग गयी. घटना के बाद दुकान छोड़कर आरोपित भाग निकला. पीड़ित दुकानदार कृष्णा प्रसाद ने बाढ़ थाने में इस संबंध में कार्रवाई को लेकर लिखित सूचना दी है.