Advertisement
पटना : शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की फिटनेस जांच
पटना : पटना के सभी इंट्री प्वाइंट पर बड़ी व छोटी गाड़ियों के फिटनेस व प्रदूषण की जांच होगी. इसके लिए 14 टीमें बनायी गयी है. रात में गाड़ियों की जांच को लेकर अलग से गश्ती टीम रहेगी, जो गाड़ियों का फिटनेस पेपर देख कर चालान काटेगी. पहले उनकी गाड़ी को जब्त किया जायेगा, उसके […]
पटना : पटना के सभी इंट्री प्वाइंट पर बड़ी व छोटी गाड़ियों के फिटनेस व प्रदूषण की जांच होगी. इसके लिए 14 टीमें बनायी गयी है. रात में गाड़ियों की जांच को लेकर अलग से गश्ती टीम रहेगी, जो गाड़ियों का फिटनेस पेपर देख कर चालान काटेगी. पहले उनकी गाड़ी को जब्त किया जायेगा, उसके बाद गाड़ी का नंबर नोट किया जायेगा और उसके बाद चालान काटा जायेगा.
पकड़ी गयी गाड़ियों को नजदीक के थानों में रखा जायेगा
जांच के दौरान पकड़ी गयी गाड़ियों को नजदीक के थानों में रखाजायेगा. उसकी जांच का पेपर पूरा होने के बाद ही उस गाड़ी को छोड़ा जायेगा. जांच के दौरान पुरानी गाड़ियों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. 15 साल पुरानी अगर कोई गाड़ी पकड़ी जाती है, तो उसके पेपर की गहनता से जांच होगी. इंट्री पर लगी जांच टीम दोपहर में होगी और ऐसी जगह पर जांच की जायेगी, जहां गाड़ी रुकने के बाद सड़क पर जाम नहीं लगे.
ऑटो में केरोसिन की होगी जांच
ऑटो के फिटनेस व प्रदूषण की जांच के साथ ऐसी गाड़ियों की जांच होगी, जो पेट्रोल में केरोसिन मिला कर चलाते हैं. इसको लेकर डीटीओ ऑटो स्टैंड में नियमित जांच करायी जायेगी. स्टैंड में जांच करने को लेकर डीटीआे के अधिकारी व यातायात पुलिस रहेंगे. अगर किसी ऑटो में केरोसिन मिला पकड़ा जायेगा, तो उसकी गाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा और उस पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement