Advertisement
बिहार : वर्तमान में देश की हो रही है जॉबलेस ग्रोथ : डॉ रघुवंश
पटना. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था. चार वर्षों में नौकरी तो किसी को नहीं मिली लेकिन 15 लाख की छंटनी हो गयी. देश की जीडीपी में दो प्रतिशत कमी […]
पटना. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था. चार वर्षों में नौकरी तो किसी को नहीं मिली लेकिन 15 लाख की छंटनी हो गयी. देश की जीडीपी में दो प्रतिशत कमी आयी है. वर्तमान में जो भी ग्रोथ हो रही है वह जाॅबलेस ग्रोथ है. केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन देश भर में शिक्षकों के दस लाख पद खाली हैं.
केंद्र सरकार में कर्मचारियों का चार लाख से अधिक पद खाली है. आईआईटी, आईआईएम एवं एनआईटी में छह हजार पद खाली हैं. देश में 22 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी का पद, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 22 काॅलेजों के प्रिंसिपल के पद और केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 60 प्रतिशत पद खाली है. बिहार का भी रोजगार के मामले में खस्ता हाल है. यहां से पलायन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement