21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून के पहले तैयार होगा गंगा रिवर फ्रंट

सौगात. कलेक्ट्रेट से लेकर राजा घाट तक की यह योजना समय से पहले हो जायेगी पूरी 6.6 किमी के गंगा रिवर फ्रंट पर 20 घाटों की सैर कर सकेंगे यूको सेंटर, सामुदायिक केंद्र और विजुअल थियेटर का भी लाभ लेंगे पटना : इस साल जून के पहले राजधानी वासी 6.6 किमी के गंगा रिवर फ्रंट […]

सौगात. कलेक्ट्रेट से लेकर राजा घाट तक की यह योजना समय से पहले हो जायेगी पूरी

6.6 किमी के गंगा रिवर फ्रंट पर 20 घाटों की सैर कर सकेंगे
यूको सेंटर, सामुदायिक केंद्र और विजुअल थियेटर का भी लाभ लेंगे
पटना : इस साल जून के पहले राजधानी वासी 6.6 किमी के गंगा रिवर फ्रंट पर 20 घाटों की सैर कर सकेंगे. कलेक्ट्रेट से लेकर पटना सिटी के राजा घाट तक की यह योजना समय से पहले पूरी हो जाएगी और इसके बाद गंगा के मनोरम दृश्य को देखते हुए पैदल कलेक्ट्रेट घाट से लेकर राजाघाट तक सफर किया जा सकेगा. इस बीच आप यूको सेंटर, सामुदायिक केंद्र और विजुअल थियेटर का भी लाभ लेंगे. कलेक्ट्रेट घाट पर यूको सेंटर बनाया जा रहा है तो बहरवा घाट में विजुअल थियेटर और राजा घाट पर कम्यूनिटी सेंटर. बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन बुडको घाटों का निर्माण करा रहा है.
243 करोड़ रुपये से बनने वाली शहर की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में अब केवल चार घाटों का निर्माण पूरा होना बाकी है जो जून के पहले पूरा कर लिया जायेगा. बुडको के जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि परियोजना में पूरा कर दिये गये 16 घाटों को अब फीनिशिंग टच दिया जा रहा है.
82%
अबतक
हुआ निर्माण
तैयार हुआ गंगा रिवर फ्रंट, अंटा घाट के पास का मनोरम दृश्य
कुल कितने
घाट: 20 घाट
n कुल एरिया
6.6 किमी
कुल भवन 05
बहरवा घाट: विजुअल थियेटर
राजा घाट
कम्यूनिटी सेंटर
कलेक्ट्रेट घाट
यूको सेंटर
गंगा एक्सप्रेस वे के कारण नहीं हो रहा चार घाटों
का निर्माण : गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के कारण चार घाटों का काम फिलहाल रुका हुआ है. फरवरी में सभी चार घाटों को बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही फ्रंट एरिया के 4.8 किमी का काम पूरा हो गया है
और 700 मीटर को पूरा करने का काम चल रहा है. इस प्रकार अबतक 82 फीसदी निर्माण पूरा कर दिया गया है और शेष 18 फीसदी का काम पूरा करने पर फोकस है.
रिवर फ्रंट निर्माण में बाधाएं दूर
गंगा रिवर फ्रंट निर्माण में सभी बाधाएं दूर कर ली गयी है. हम जून के पहले बाकी बचे हुए घाट और फ्रंट एरिया को पूरा कर लेंगे. यह योजना राजधानी वासियों के लिए काफी अच्छी साबित होगी क्योंकि गंगा के दर्शन के साथ वे तफरीह कर सकेंगे जिसमें थियेटर और पर्यावरण केंद्र भी देखने को होंगे.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एमडी, बुडको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें