28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से झंडा फहरा कर घर लौट रहे शिक्षक की ट्रक से कुचल कर मौत

मसौढ़ी. विरोध में चार घंटे सड़क जाम, चालक को पीट कर किया अधमरा मसौढ़ी : अपने विद्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन कर पैदल घर लौट रहे प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोडिहरा के प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र कुमार (38)को पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने कुचल डाला, जिससे उनकी मौत मौके पर […]

मसौढ़ी. विरोध में चार घंटे सड़क जाम, चालक को पीट कर किया अधमरा

मसौढ़ी : अपने विद्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन कर पैदल घर लौट रहे प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोडिहरा के प्रभारी शिक्षक वीरेंद्र कुमार (38)को पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने कुचल डाला, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर कोडिहरा गांव के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर हुई. मृत शिक्षक स्थानीय गांव के ही निवासी थे. वह विगत 15 वर्षों से कोडिहरा प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे. घटना बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में कोडिहरा गांव के पास पटना -गया मुख्य मार्ग को शाम चार बजे से रात करीब आठ बजे तक जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया. बाद में गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. इधर,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक रेखा देवी व प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर इसके बाद सड़क जाम छूटा. बाद में मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तत्काल दिये गये. मौके पर बीडीओ कृष्ण मुरारी के साथ मसौढ़ी पुलिस भी पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस मामले में ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. घटना के बाद शनिवार को बीआरसी भवन में प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर कि अध्यक्षता में शिक्षकों के द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत शिक्षक वीरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें