पटना: पश्चिमी पटेल नगर के बाबा चौक पर दूल्हे के लिए सज रही बग्घी की गद्दी से बिजली का तार सटने घोड़े की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत बैंड के आधा दर्जन लोगों को झटका लगा. लोगों ने बग्घी से कूद कर जान बचायी.
गोरियाटोली निवासी सुशील यादव के बैंककर्मी बेटे रॉकी की शादी पटेल नगर के श्रीराम पथ निवासी व हाइकोर्ट में कार्यरत रामप्यारे सिंह की बेटी जूली से होनी थी. बरात जानेवाली थी. बैंड पार्टी के लोग बग्घी तैयार कर रहे थे.
इसी बीच बग्घी के पीछे ऊपरी हिस्सा काफी नीचे लटक रहे तार से सट गया और अचानक ही करंट प्रवाहित होने से उन लोगों को काफी झटका लगा और किसी तरह से कूद कर जान बचायी.