पटना: पत्रकार नगर थाने के खेमनीचक मोड़ पर तेजी से आ रहे खाली ट्रक (एनएल 01 के 4083) ने विकलांग महिला और हनुमान नगर राजकीय प्राथमिकी विद्यालय में शिक्षिका माधुरी सिंह (42 वर्ष) का दायां पांव कुचल डाला.
घटना के बाद भाग रहे ट्रक को एक स्कॉर्पियोचालक ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने ट्रकचालक सुभाष यादव (आरा, बिहिया) की पिटाई कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. कुछ ही देर में ट्रक धू-धू कर जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ पंकज दीक्षित व सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को सड़क से हटा दिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग को बुझाया.
पुलिस ने ट्रकचालक को किसी तरह से भीड़ से बाहर निकाला. चालक भी बुरी तरह घायल हो गया था. चालक व महिला को इलाज के लिए पहले फोर्ड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति खराब होने के कारण दोनों को पीएमसीएच भेजा गया. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए न्यू बाइपास पर यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
रास्ता पार करने के दौरान हुई घटना
ट्रांसपोर्ट नगर कृष्णा निकेतन स्कूल के पीछे के मुहल्ले में रहनेवाले नवल सिंह की पत्नी माधुरी सिंह शनिवार को अपने हनुमान नगर स्थित विद्यालय से अपने आवास की ओर लौट रही थीं. खेमनीचक मोड़ पर न्यू बाइपास से वह उत्तर से दक्षिण की ओर सड़क पार कर रही थीं. इसी बीच जीरोमाइल से अनिसाबाद की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ीं और उनका एक पांव ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया.