21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता होने पर करें गर्व का अनुभव

मतदाता दिवस. नये वोटरों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन (चुनाव) सत्ता हस्तांतरण का शांतिपूर्ण व सबसे बेहतर माध्यम है. हमारा सौभाग्य है कि दूसरे बड़े देशों के मुकाबले हमारे यहां आम चुनावों में आबादी का बड़ा हिस्सा चुनाव में हिस्सा लेता है. यह हिस्सेदारी […]

मतदाता दिवस. नये वोटरों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन (चुनाव) सत्ता हस्तांतरण का शांतिपूर्ण व सबसे बेहतर माध्यम है. हमारा सौभाग्य है कि दूसरे बड़े देशों के मुकाबले हमारे यहां आम चुनावों में आबादी का बड़ा हिस्सा चुनाव में हिस्सा लेता है. यह हिस्सेदारी लगातार बढ़ती रहनी चाहिए.
हमें गर्व होना चाहिए कि लोकतंत्र ने हर एक आम इंसान को सरकार चुनने का अधिकार सौंपा है. श्री सिंह गुरुवार को अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर 1.1.2000 को जन्म लेने वाले कई शताब्दी वोटरों के साथ ही बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेस के लिए राज्य स्तर पर पांच निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी (ईआरओ) व दस मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित किया गया.
युवा कंधों पर लोकतंत्र सुरक्षित : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने नये वोटरों के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी बताते हुए कहा कि आपके हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है. मतदाताओं से ही ही निर्वाचन आयोग की गरिमा है. उन्होंने कहा कि एक वक्त मतदाता सूची में महिला-पुरुष के अनुपात में बिहार निचले पायदान पर खड़ा था. लेकिन सुधर कर 1000 पुरुष पर 887 महिलाएं तक पहुंच गया है. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम कुमार रवि ने भी विचार रखे.
ये ईआरओ हुए सम्मानित :
– मनोज कुमार, एसडीओ सह ईआरओ टिकारी विधानसभा, गया
– राधाकांत, एसडीओ सह ईआरओ, नीमचक बथानी, गया
– डॉ उत्तम कुमार, डीसीएलआर भभुआ सह ईआरओ चैनपुर, कैमूर
– राजकुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, गया सह ईआरओ इमामगंज, गया
पटना : बुडको और आवास बोर्ड के सभागार में सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी. एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन के बताया कि सभी को लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिए वोट जरूर करना चाहिए. अपने मताधिकार का प्रयोग करने का समय पांच साल में एक बार आता है जो काफी महत्वपूर्ण होता है.
अगर किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वे तुरंत जोड़वा ले या ऑफिस में कैंप लगाकर सभी का नाम जोड़ा जाएगा. ताकि कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी इस महत्वपूर्ण कार्य से वंचित न रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें