Advertisement
सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन तक 9 लेन चौड़ी होगी सड़क, 10 फरवरी से पहले बन जायेगा पीपा पुल भी : नंदकिशोर
बेली रोड-पाटलिपुत्र स्टेशन रोड फोरलेन का हुआ शिलान्यास, मंत्री बोले पटना : बिहार में पहली नौ लेन की सड़क सगुना मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच होगी. चार किमी लंबी इस सड़क को 15-15 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. बीच में पांच मीटर जगह प्रस्तावित मेट्रो को लेकर छोड़ा जायेगा. सेंट्रल रोड फंड से बनने […]
बेली रोड-पाटलिपुत्र स्टेशन रोड फोरलेन का हुआ शिलान्यास, मंत्री बोले
पटना : बिहार में पहली नौ लेन की सड़क सगुना मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच होगी. चार किमी लंबी इस सड़क को 15-15 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. बीच में पांच मीटर जगह प्रस्तावित मेट्रो को लेकर छोड़ा जायेगा. सेंट्रल रोड फंड से बनने वाली इस सड़क के निर्माण पर 72 करोड़ खर्च होंगे. इस साल इसका निर्माण शुरू होगा.
गुरुवार को बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच फोरलेन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक बेली रोड-पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच 1़ 85 किमी फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा होगा. फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले निर्माण कार्य पर 13़ 91 करोड़ खर्च होंगे. 2035 में पटना की आबादी को ध्यान में रखते हुए सड़कों का विस्तार हो रहा है.
रिंग रोड का निर्माण
पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की सहूलियत को लेकर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. इसका निर्माण बिहटा, नौबतपुर, पुनपुन, दनियावां, फतुहा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, हाजीपुर, पहलेजा, जेपी सेतु, दानापुर, मनेर होते हुए बिहटा तक होगा. सगुना मोड़ से शिवाला तक नये रास्ते के लिए अधिकारियों को सर्वे के लिए कहा गया है.
मंत्री ने घोषणा की कि रेडियेंट स्कूल से उसरी, डीआरएम दानापुर के सामने वाली सड़क का चौड़ीकरण और रूपसपुर नहर व जगदेव पथ फ्लाइओवर के बीच सड़क छह लेन, दानापुर से नासरीगंज घाट तक सड़क चौड़ी होगी. दानापुर सैनिक छावनी के दक्षिण से मनेर जाने के लिए नयी सड़क निर्माण के लिए जगह की तलाश होगी. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व दानापुर की विधायक आशा सिन्हा ने सड़कों के निर्माण की मांग रखी, जिसे मंत्री ने पूरा करने की बात कही.
पहले सप्ताह में तैयार होगा पीपा पुल
केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव द्वारा दानापुर दियारे में सड़क नहीं होने से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाये जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि 10 फरवरी से पहले पीपा पुल बन कर तैयार हो जायेगा. पीपा पुल को लेकर पांच साल तक का टेंडर एक साथ किया जा रहा है, ताकि बरसात में पीपा पुल खुलने के बाद समय से उसे लगाने का काम पूरा हो सके.
दियारे में सड़क कनेक्टिविटी के बारे में उन्होंने कहा कि रिंग रोड निर्माण के दौरान इसकी सुविधा होगी. कार्यक्रम में दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख लक्ष्मीनारायण दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement