Advertisement
बिहार : 17 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक
सेवा को सम्मान : गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पदक से नवाजा पटना : बिहार से इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 17 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है. इसमें एक एसपी, एक डीएसपी, 10 हवलदार, तीन इंस्पेक्टर और दो एएसआइ शामिल हैं. वहीं, इस बार राज्य […]
सेवा को सम्मान : गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पदक से नवाजा
पटना : बिहार से इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 17 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है. इसमें एक एसपी, एक डीएसपी, 10 हवलदार, तीन इंस्पेक्टर और दो एएसआइ शामिल हैं.
वहीं, इस बार राज्य से किसी स्तर के पुलिस कर्मी को कोई राष्ट्रपति वीरता पदक या गैलेंट्री और राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक नहीं मिला है. हालांकि राज्य सरकार ने वीरता पदक की श्रेणी के लिए पटना एसएसपी मनु महाराज के नाम की अनुशंसा की थी लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे अस्वीकृत करते हुए इसे उपर्युक्त नहीं माना. गृह मंत्रालय ने 17 पुलिस वालों को सराहनीय सेवा के लिए उपर्युक्त मानते हुए इन्हें पदक प्रदान करने की घोषणा की है.
जिन्हें पदक मिला है, उसमें राम पुकार सिंह (डीएसपी, रेल, कटिहार), नंद कुमार सिंह (हवलदार, बीएमपी-10, फुलवारीशरीफ), शिव पूजन यादव (हवलदार, बीएमपी-10), साहेब राम उरांव (हवलदार), मो. इबरार खान (बीएमपी-14), सुनील कुमार (हवलदार, बीएमपी-14), नंदजी यादव (हवलदार, बीएमपी-14), रवींद्र कुमार सिंह (हवलदार, बीएमपी-14), नरेंद्रनाथ तिवारी (हवलदार, बीएमपी-14), रमाश्रय उपाध्याय (हवलदार, बीएमपी-14), रामजन अंसारी (हवलदार, बीएमपी-14), अनिल कुमार (एसपी, विजिलेंस), ललित विजय तिवारी (इंस्पेक्टर, विशेष निगरानी इकाई), संजीव कुमार (इंस्पेक्टर, विजिलेंस), विजय कुमार (इंस्पेक्टर, विजिलेंस), पिंटू कुमार (एएसआइ, विजिलेंस) और शत्रुघ्न प्रसाद सिंह (एएसआइ, विजिलेंस) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement