Advertisement
बिहार : अपार्टमेंट के फ्लैट में छलका रहे थे जाम, पांच इंजीनियर गिरफ्तार
शराब की बोतल और चखना बरामद न्यू बाईपास पर स्थित है अाराधना अपार्टमेंट पटना : कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर स्थित अाराधना प्लाजा में जाम छलकाते हुए पांच इंजीनियर को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से शराब की बोतल व चखना बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पश्चिम बंगाल हुगली […]
शराब की बोतल और चखना बरामद
न्यू बाईपास पर स्थित है अाराधना अपार्टमेंट
पटना : कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर स्थित अाराधना प्लाजा में जाम छलकाते हुए पांच इंजीनियर को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से शराब की बोतल व चखना बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पश्चिम बंगाल हुगली निवासी आकाश झा, शंकर मिस्त्री , बक्सर निवासी मनोज कुमार पांडेय, कल्लू सिंह व भागलपुर निवासी श्याम प्रीत कुमार शामिल हैं.
पकड़ने के बाद पुलिस ने सभी की मेडिकल जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी और फिर सभी को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये सभी सिविल इंजीनियर है और सभी बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन इंजीनियर है. पुलिस ने इन सभी को गुरुवार की रात गिरफ्तार करने में सफलता पायी. उक्त फ्लैट को कंपनी ने गेस्ट हाउस के रूप में किराये पर लिया था और सभी उक्त कंपनी में काम करने वाले शराब का इंतजाम कर मजा ले रहे थे.
फ्लैट का दरवाजा खोला तो पुलिस को देख उड़े होश
ओल्ड बाइपास पर स्थित आराधना प्लाजा के 102 नंबर फ्लैट में शराब का दौर चल रहा था और इसकी जानकारी किसी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण को दे दी. इसके बाद पुलिस टीम वहां दल-बल के साथ पहुंची और गेट खुलवाया तो एक इंजीनियर ने गेट खोला. सामने पुलिस देख कर उसके होश उड़ गये, क्योंकि भागने के कोई रास्ते नहीं थे और सभी वहां गिरफ्तार कर लिये गये.
किरायेदार ने मकान मालिक को फंसाने के लिए रखी थी शराब
पटना. जक्कनपुर थाने के चिरैयाटांड में किरायेदार संजय कुमार ने मकान मालिक अजय कुमार मुन्ना को फंसाने की नीयत से रात में मकान में शराब का दो पाउच रख दिया. इसके बाद फोन कर पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस टीम पहुंची और अजय कुमार मुन्ना को पकड़ कर थाना ले आयी. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर अागजनी की. जक्कनपुर थानाध्यक्ष अबरार अहमद पहुंचे और मामले की छानबीन की.
जिसमें यह जानकारी मिली कि संजय कुमार जबरन वहां रह रहा था और मकान खाली नहीं कर रहा था. इसी के कारण उसने सोचा को मकान मालिक को फंसा दिया जाये और कहीं से शराब की दो पाउच ला कर रख दिया. छानबीन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह सारी करतूत संजय कुमार की है. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को छोड़ दिया और संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement