28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईजीआईएमएस में खुलेगा कैंसर रिसर्च सेंटर

सौगात. मिलेगी 500 बेडों की सुविधा, पीएमसीएच भी बनेगा विश्वस्तरीय, ट्रॉपिकल रिसर्च सेंटर को 150 बेड मीठापुर पुल से अगमकुआं के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण रामपुर नहर पर गायघाट से राजेंद्र नगर के बीच डबल डेकर रोड का निर्माण होगा पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थापित […]

सौगात. मिलेगी 500 बेडों की सुविधा, पीएमसीएच भी बनेगा विश्वस्तरीय, ट्रॉपिकल रिसर्च सेंटर को 150 बेड
मीठापुर पुल से अगमकुआं के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण
रामपुर नहर पर गायघाट से राजेंद्र नगर के बीच डबल डेकर रोड का निर्माण होगा
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थापित सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आईजीआईएमएस अस्पताल में कैंसर रिसर्च सेंटर की स्थापना होगी. साथ ही अस्पताल में 500 बेडों की सुविधा मरीजों को मिलेगी. मंत्री ने फिर दोहराया कि मधुबनी, भोजपुर, छपरा, बेगूसराय,पूर्णिया व मधेपुरा में मेडिकल संस्थान खोले जायेंगे. चिकित्सा सेवा में गुणात्मक विकास हो, इसके लिए सरकार संकल्पित है.
मंत्री ने संस्थान को पूर्वोत्तर भारत में कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा संस्थान बताते हुए कहा कि मेडिकल शोध व उपचार के लिए यह यूपी, बिहार, झारखंड, ओड़िशा व देश अन्य हिस्सों के लोगों को इससे लाभ होगा. सांसद सीपी ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल की इमारत वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है. यहां रिसर्च के साथ सामान्य चिकित्सा सेवा की सुविधा मिलेगी.
संस्थान के नामकरण की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि सम्राट अशोक के शासनकाल में चिकित्सा विज्ञान चरम पर था. इसलिए इसका यह नामकरण किया गया. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय व विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा ने संबोधित किया. कार्यक्रम में महापौर सीता साहु, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अपर निदेशक डॉ संजय एम महंडले, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा आदि उपस्थित थे. इससे पहले निदेशक डॉ प्रदीप दास ने प्रतीक चिह्न व दुशाला देकर अतिथियों को सम्मानित किया.
संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान में 51 चिकित्सकीय प्रोजेक्ट पर शोध हो रहा है. अस्पताल में संक्रामक रोगों पर शोध व उपचार की व्यवस्था है. 150 शैय्या वाले अस्पताल में हर फ्लोर पर 50-50 बेड लगाये गये है. टॉप फ्लोर पर 300 लोगों के बैठने वाले सेमिनार कक्ष का निर्माण हुआ है. संस्थान की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए वैशाली मॉडल कालाजार उन्मूलन का तैयार हुआ है. जिसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है. संस्थान अब इसी लक्ष्य को सारण जिला में अपना रहा है.
कालाजार चिकित्सा पर चर्चा करते हुए निदेशक ने कहा कि पहले कालाजार का इलाज 180 दिनों में होता था, अब छह सप्ताह में होता है, इसे और कम किया जायेगा, इसके लिए काम चल रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉ सीएम लाल व धन्यवाद ज्ञापन अपर निदेशक डॉ संजय एम महंडले ने की. आयोजन में डॉ वीएनआर दास,डॉ कृष्ण पांडे,डॉ नीना वर्मा, डॉ आरके टोप्पो, डॉ विजय कुमार, संजय कुमार चौबे, उदय कुमार, नरेश कुमार सिन्हा, राकेश बिहारी वर्मा, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन गोबिंद कानोडिया समेत अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी
सक्रिय थे.
इससे पहले अतिथियों ने देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की, इसके बाद भवन का उद्घाटन हुआ. फिर दीप जला कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वहीं पीएचडी छात्रओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ कराया.
लंबित पारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मिली स्वीकृति
पटना सिटी : सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के समक्ष लंबित पड़े पारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दिये जाने की मांग उठायी. मंत्री ने कहा कि आप फिर से नया प्रस्ताव बना कर दें, स्वीकृति मिलेगी, फंड की कमी नहीं है. वायरोलॉजी लैब की स्वीकृति भी दी.
फुलवारीशरीफ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स का ट्रॉमा एंड इमरजेंसी सेंटर अप्रैल माह से शुरू हो जायेगा. ट्रॉमा एंड इमरजेंसी सेंटर शुरू होने के लिए अंतिम प्रक्रिया में है.
शुक्रवार की शाम को केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंचे और करीब 45 मिनट रुक कर निदेशक डाॅ पीके सिंह ने फीड बैक लिया. बाद में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एम्स के जनरल बाॅडी और गवर्निंग बाॅडी की समस्या उत्पन्न होने के कारण यहां फैक्लटी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. अब सारी समस्या को दूर कर लिया गया है. पंद्रह दिनों के अंदर 91 फैक्लटी ज्वाइन कर लेंगे. और भी कई फैक्लटी की बहाली होगी.
इसके अलावा शुक्रवार को सम्राट अशोक ट्राॅपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा व सुविधा और बेहतर होगी. राशि की कोई कमी नहीं है. पटना के एम्स को और बेहतर किया जायेगा. जल्द ही और नये विभाग शुरू हो जायेंगे. यहां का एम्स बेहतर होगा, तो दिल्ली एम्स पर भी प्रेशर कम होगा. यह संस्थान पूर्वोत्तर भारत का सबसे बेहतर संस्थान होगा.
डबल डेकर रोड के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार
समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थापित संस्थान में मरीज सीधे पहुंच सकें इसके लिए मीठापुर पुल से अगमकुआं के बीच एलिवेटेड रोड व रामपुर नहर में गायघाट से राजेंद्र नगर के बीच डबल डेकर रोड का निर्माण होगा.
इसके लिए डीपीआर तैयार हो गया. मंत्री ने दोहराया कि गांधी सेतु के पास नया पुल बनेगा, जबकि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम स्टील से कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें