Advertisement
न्यायिक व्यवस्था में सुधार जरूरी: मुख्य न्यायाधीश
50 कमरों से सुसज्जित सुविधायुक्त है भवन दानापुर : गुरुवार को दानापुर व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित दो मंजिले न्याय भवन का उद्घाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने किया. उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. उच्च न्यायालय इस दिशा में सारे कदम उठा रहा है. उच्च न्यायालय आपका सहयोग […]
50 कमरों से सुसज्जित सुविधायुक्त है भवन
दानापुर : गुरुवार को दानापुर व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित दो मंजिले न्याय भवन का उद्घाटन उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने किया. उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. उच्च न्यायालय इस दिशा में सारे कदम उठा रहा है. उच्च न्यायालय आपका सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि दानापुर की जनता व अधिवक्ताओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. नवनिर्मित भवन से अधिवक्ता व न्यायाधीश को काफी सहूलियत होगी. भवन में लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या बिहार में जजों की नियुक्ति से संबंधित है. बिहार में 825 पद रिक्त रिक्त हैं. इसको देखते हुए उच्च न्यायालय की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. यथाशीघ्र करीब 550 से अधिक जजों के रिक्त पद भरे जायेंगे. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम सब मिल कर ऐसा मुहिम चलाएं कि बिहार की जनता को सुलभ व शीघ्र न्याय मिले. उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश डॉ रविरंजन ने कहा कि कोई व्यक्ति काफी मेहनत और उम्मीद से भवन बनाता है और उसका गृह प्रवेश कराता है. आज वही अवसर है. मौके पर एडीजे सात संतोष कुमार अग्निहोत्री, एडीजे एक संपूर्णानंद तिवारी, एसीजीएम एनायत करीम, रजिस्ट्रार बीबी पाठक, डीएम कुमार रवि,एसएसपी मनु महाराज आदि मौजूद थे. स्वागत भाषण सब जज तृतीय अभिजीत कुमार व धन्यावाद ज्ञापन जिला व सत्र न्यायाधीश केके त्रिपाठी ने किया. इसके पूर्व श्री मेनन को गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. इस भवन में 15 कोर्ट चैंबर समेत करीब 50 कमरे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement