Advertisement
बिहार : सेतु पर रोका जा सकता है दुपहिया वाहनों का परिचालन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे काम में गति आये, इसके लिए महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन पर परिचालन को ठप कर दिया गया है. नतीजनत अब परिचालन महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. इसी लेन पर पटना से हाजीपुर व हाजीपुर […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे काम में गति आये, इसके लिए महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन पर परिचालन को ठप कर दिया गया है.
नतीजनत अब परिचालन महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. इसी लेन पर पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में सुरक्षा की लिहाज से सेतु पर दुपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की योजना बनायी जा रही है.
यातायात पुलिस अधीक्षक पीके दास ने बताया कि इसके लिए वैशाली व पटना के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. इसके बाद ही यह तय हो पायेगा कि परिचालन रोका जाये या नहीं. उन्होंने बताया कि वन वे परिचालन की स्थिति में छोटे चरपहिया वाहनों को पीपा पुल के रास्ते पटना व पटना से हाजीपुर भेजा जाता है.
हाजीपुर की तरफ से ही पीपा पुल पर परिचालन बंद होने व हाजीपुर से पटना आने का समय समाप्त होने के बाद चार चक्का छोटे वाहनों को हाजीपुर से जेपी सेतु की ओर डायवर्सन कराया जाता है ताकि सेतु पर वाहनों का दबाव नहीं बढ़े. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से दुपहिया वाहनों को भी पीपा पुल व जेपी सेतु से लाया जायेगा, इस पर भी विचार उच्चधिकारियों के साथ चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement