Advertisement
बिहार : अभी से ही नहीं चेते तो फिर डूबेगी राजधानी
समस्या समाधान की योजनाओं की घोषणा के बाद भी धरातल पर नहीं उतर पा रही कार्य योजना पटना : एक स्थापित सत्य है कि एक बार में 80 एमएम से अधिक बारिश होने पर शहर का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब जाता है. मुख्य सड़कों से लेकर गलियां पानी से भर जाती है. इस साल […]
समस्या समाधान की योजनाओं की घोषणा के बाद भी धरातल पर नहीं उतर पा रही कार्य योजना
पटना : एक स्थापित सत्य है कि एक बार में 80 एमएम से अधिक बारिश होने पर शहर का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब जाता है. मुख्य सड़कों से लेकर गलियां पानी से भर जाती है. इस साल भी अगर निगम समय रहते नहीं चेता तो राजधानी के एक बड़े इलाके को डूबने से कोई नहीं बचा सकता है.
दिलचस्प पहलू ये है कि जब भी शहर में पानी भरता है, अफसरों की चिंताएं देखने योग्य होती हैं, लेकिन संकट टलते ही वे फिर उदासीन हो जाते हैं.
इस समस्या के समाधान के लिए चार साल पहले से कंकड़बाग में संप हाउस बनाया जा रहा है. हैरत की बात ये है कि इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस योजना के तहत यहां बड़ा नाला बनना था. यहां से पानी निकासी के लिए संप हाउस बनेगा, ताकि अगले बरसात में इस बार जैसे हालात नहीं हो. फिलहाल कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर संप हाउस का निर्माण अब भी अधूरा है.
70 फीसदी काम होने का दावा किया जा
बीते तीन वर्षों से कंकड़बाग अंचल के अशोक नगर में बननेवाले संप हाउस का
निर्माण पूरा नहीं होने के कारण आधा दर्जन भर वार्ड व दर्जनों मोहल्लों में जलजमाव की समस्या होती रही है.
मीठापुर, पोस्टल पार्क, रामनगर रोड, संजय नगर, इंदिरा नगर, रामलखन पथ, अशोक नगर में इस संप के अब तक पूरा नहीं होने से जलजमाव की समस्या हो रही है.
बीते वर्ष से बिहार राज्य जल पर्षद सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कर रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. कई बार काम पूरा करने की तारीख फेल हो चुकी है. अब 70 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि 31 मार्च को नगर विकास व आवास विभाग मंत्री की ओर से उद्घाटन करने की तारीख तय की गयी है.
फरवरी तक बनाएं नाला उड़ाही की कार्ययोजना
पटना : बारिश के दिनों में निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं बने, इसको लेकर सोमवार को नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि नाला उड़ाही से संबंधित योजना जिसे निगम स्तर पर पूरा किया जा सकता है, उसपर फोकस करें. वहीं, अपने-अपने क्षेत्र के नालों का सर्वे कर नाला उड़ाही की कार्ययोजना तैयार करें और फरवरी के प्रथम सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि बोर्ड से समय पर पारित करा कर काम शुरू किया जा सके.
मीठापुर में संप हाउस भी अधूरा
मीठापुर में वर्षों पहले बनायी गयी योजना के अनुरूप आज तक संप हाउस का निर्माण नहीं किया जा सका. इस कारण जक्कनपुर, बीडीए कॉलोनी, विद्युत कॉलोनी, चांदमारी रोड से लेकर नूतन राजधानी अंचल के गर्दनीबाग,जनता रोड, सरिस्ताबाद से लेकर कच्ची तालाब व अन्य आसपास के इलाकों में जलजमाव होता है. मीठापुर बस स्टैंड से लेकर करबिगहिया फ्लाइओवर के हो रहे निर्माण से बारिश के बाद परेशानी बढ़ जा रही है. बीते बरसात नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की घोषणा एक बार फिर की थी, लेकिन योजना तो दूर, काम का डीपीआर भी नहीं बना.
अब तक नहीं पूरा हुआ
बेऊर मोड़ से लेकर नंदलाल छपरा तक लगभग पांच किमी तक बाइपास नाले का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से लगभग 40 कराेड़ रुपये देने के बावजूद अब तक नाला व उसके ऊपर सड़क बनाने की योजना को एनएचएआइ ने फंसा रखा है. बेऊर मोड़ से लेकर मीठापुर बस स्टैंड एनएचएआइ ने जो नाला बनाया है वह बहुत ही कम चौड़ा है. नाले का कनेक्शन कई जगहों का नहीं दिया गया. इस कारण बाइपास से सटे इलाकों में जलजमाव की समस्या है. काम का रफ्तार काफी स्लो है. इस बरसात भी काम पूरा नहीं हो सकेगा.
– डीपीआर
बनी, लेकिन फंस गया काम : निगम ने बीते वर्ष बाईपास के दक्षिण वार्ड 32 में जल-जमाव की समस्या को दूर करने के लिए जगनपुरा अंडरपास से बाईपास के अंडरपास होते हुए बादशाही पइन तक आरसीसी बॉक्स नाला का निर्माण की योजना बनी थी. इसके लिए डीपीआर में तीन करोड़ 44 लाख 34 हजार रुपये का बजट रखा गया था. काम अब तक शुरू नहीं हुआ. अब वार्ड 32 के पार्षद नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन देकर अपील कर रहे हैं.
नगर निगम के पास इतना फंड नहीं है कि एक साथ सारी योजनाओं को पूरा कर दिया जाये. फिर भी नालों व संप हाउस का निर्माण किया जायेगा.
– सीता साहू, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement