Advertisement
बंद घर से चार लाख की संपत्ति उड़ायी
नौबतपुर के आदमपुर गांव की घटना, घरवाले रहते हैं जहानाबाद में नौबतपुर : पुरुषोत्तमपुर में सैनिक के बंद घर से करीब चार लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस अभी उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र के आदमपुर में बिहार पुलिस में कुक और हवलदार के पद पर […]
नौबतपुर के आदमपुर गांव की घटना, घरवाले रहते हैं जहानाबाद में
नौबतपुर : पुरुषोत्तमपुर में सैनिक के बंद घर से करीब चार लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस अभी उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र के आदमपुर में बिहार पुलिस में कुक और हवलदार के पद पर कार्यरत दंपति के बंद घर से तकरीबन चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
चोरी गये सामान में गहने, कपड़े और बर्तन शामिल हैं. घटना की सूचना रविवार को पड़ोसियों ने गृहस्वामी को मोबाइल से दी. सुबह में लोगों ने देखा कि रामबाबू साव के घर के मेन गेट का ताला टूटा देखा. आदमपुर निवासी रामबाबू साव और उनकी पत्नी कांति देवी बिहार पुलिस में क्रमशः कुक और हवलदार के पद पर जहानाबाद पुलिस लाइन में पोस्टेड हैं. वे परिवार वहीं रहते हैं.
यहां घर में तालाबंद रहता है. बताया जाता है कि शनिवार की रात नौबतपुर में सक्रिय चोरों के गिरोह ने रामबाबू के घर में प्रवेश कर घर के सारे कमरों खंगाल डाला. चोरों ने अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़कर पीतल का बर्तन, कपड़े और गहने समेत तकरीबन चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
चोर रात भर घर खंगालते रहे, लेकिन ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी. सूचना पर रामबाबू के पुत्र चंदन रविवार को घर पहुंचा. घर के हालात को देखने के बाद वह थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज करायी. चंदन ने बताया कि वह अपने मां बाप के साथ जहानाबाद में ही रहता है. स्थानीय थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी का कहना है कि चोरी की शिकायत मिली है. तफ्तीश की जा रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement