सर्दी का सितम. भीषण शीतलहर ने बरपाया कहर, जीना मुहाल
Advertisement
ठंड से एक ही गांव में तीन की मौत
सर्दी का सितम. भीषण शीतलहर ने बरपाया कहर, जीना मुहाल नौबतपुर : भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की ठंड ने एक ही रात एक ही गांव में तीन लोगों की जान ले ली. गुरुवार की रात प्रखंड के शेखपुरा में कड़ाके की ठंड से तपेश्वर […]
नौबतपुर : भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की ठंड ने एक ही रात एक ही गांव में तीन लोगों की जान ले ली. गुरुवार की रात प्रखंड के शेखपुरा में कड़ाके की ठंड से तपेश्वर सिंह (70 वर्ष) पिता स्व. लखन सिंह, रघुनाथ पाठक (65 वर्ष) पिता स्व. नवाब पाठक एवं शंकर राम (80 वर्ष) पिता स्व. महारा राम की ठंड लगने से मौत हो गयी. स्थानीय बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि संबंधित पंचायत के मुखिया ने तीनों के ठंड से मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक जो भी मुआवजा राशि या अन्य सहायता होगी, मृतक के परिजनों को दी जायेगी. वे इसके लिए वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे.
ठंड से राजद नेता की मौत
फुलवारीशरीफ. जानीपुर के नहरपुरा गांव निवासी राजद नेता मो नईम (65 वर्ष) की मौत ठंड लगने से हो गयी. राजद नेता की मौत की खबर फैलते ही कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. राजद नेता के निधन पर पूर्व प्रमुख विनोद यादव, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव,देव किशुन ठाकुर,राम लाल, कौसर खान, मो सरवर,मो राहिल,छोटे खान आदि ने शोक व्यक्त किया है.
ठंड से 91 लाख प्रभावित
पटना. प्रदेश में ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है. सरकारी दावे के अनुसार इससे करीब 91,04,000 लोग प्रभावित हैं. ठंड से बचाव के लिए सरकार ने चौक-चौराहों पर शाम साढ़े छह से रात साढ़े आठ बजे तक प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था की है. पूरे राज्य में गुरुवार को करीब 1762 जगह 35,640 किग्रा लकड़ी जलायी गयी. वहीं अब तक 4,75,357 किग्रा लकड़ियां जलायी जा चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement