Advertisement
पटना जिले में बढ़ गये 0.42 प्रतिशत वोटर
आपत्ति दर्ज करने के लिए मार्च में मिलेगा मौका, हटाये गये 15,979 पटना : मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. पटना जिले के विधानसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं की सूची में 0.42 प्रतिशत वोटरों की संख्या बढ़ी है. इसके बाद पटना 14 विधानसभा में वोटरों की संख्या 45,67,109 हो गयी है. वहीं पुराने-नये […]
आपत्ति दर्ज करने के लिए मार्च में मिलेगा मौका, हटाये गये 15,979
पटना : मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. पटना जिले के विधानसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं की सूची में 0.42 प्रतिशत वोटरों की संख्या बढ़ी है. इसके बाद पटना 14 विधानसभा में वोटरों की संख्या 45,67,109 हो गयी है. वहीं पुराने-नये वोटरों के आवेदनों में 15,979 वोटरों का नाम हटाया गया है.
हटाये गये नामों में अधिकांश लोगों का पता बदलने के बाद दो जगहों के वोटर लिस्ट में था. इसके अलावा उन नामों को भी हटाया गया है, जिनकी मृत्यु के बाद भी लिस्ट से नाम को हटाया नहीं गया था. सूची को देर शाम वेबसाइट ceobihar.-ic.i- पर अपलोड कर दिया गया है. जहां से आम लोग अपना नाम व विधान सभा क्षेत्र, बूथ संख्या देख पायेंगे. अगर किसी भी व्यक्ति को सूची निकासी के बाद दावा पेश करना है या किसी तरह का आपत्ति हो, तो मार्च में दोबारा आवेदन करने का मौका मिलेगा.
किस विस में कितने वोटर
विधानसभा हटाये नाम कुल वोटर
मोकामा 1625 2,65,999
बाढ़ 902 2,72,316
बख्तियारपुर 1514 2,69,602
बाढ़ 210 4,49,849
बांकीपुर 400 3,75,375
कुम्हरार 1283 4,20,430
पटना साहिब 647 3,52,451
फतुहा 827 2,64,427
दानापुर 2080 3,35,659
मनेर 1024 3,10,542
फुलवारी एससी 1328 3,45,296
मसौढ़ी एससी 1785 3,28,626
पालीगंज 1919 2,75,146
बिक्रम 453 3,01,381
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement