Advertisement
तीन दिनों से ठप पड़ा है ऑपरेशन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली की वजह से बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर में शुक्रवार को आॅपरेशन हो सकता है. वह भी सिर्फ हड्डी व इनएटी विभाग में क्योंकि गुरुवार की शाम स्टेरिलाइजेशन यूनिट काम करे इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली उपलब्ध करायी गयी है. हालांकि, सर्जरी के जनरल ओटी […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली की वजह से बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर में शुक्रवार को आॅपरेशन हो सकता है. वह भी सिर्फ हड्डी व इनएटी विभाग में क्योंकि गुरुवार की शाम स्टेरिलाइजेशन यूनिट काम करे इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली उपलब्ध करायी गयी है. हालांकि, सर्जरी के जनरल ओटी में अब भी बिजली बहाल नहीं हुई है.
इस परिस्थिति में वहां शुक्रवार को आॅपरेशन नहीं हो पायेगा. निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार का कहना है मशीनों के स्टेरिलाइजेशन के लिए आंशिक तौर पर बिजली मिली है. ऐसे में हड्डी व इएनटी विभाग के अध्यक्षों ने आॅपरेशन रखा होगा, तो शुक्रवार को आॅपरेशन हो सकता है. सर्जरी ओटी अब भी अंधेरे में है. ऐसे में वहां आॅपरेशन बिजली बहाल होने के बाद ही हो पायेगा. हालांकि, महिला व प्रसूति विभाग में माइनर आॅपरेशन के लिए छोटे-छोटे ड्रम में उपकरणों को स्टेरिलाइज कर आॅपरेशन कराया जा रहा है. इसी प्रकार की सुविधा इमरजेंसी ओटी में भी दी गयी है.
जहां गुरुवार को भी इसी प्रणाली से आधा दर्जन से अधिक मरीजों की शल्य चिकित्सा की गयी. दूसरी ओर, स्थिति यह है कि आॅपरेशन कराने वाले मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. वे भी आस लगाये हुए हैं कि कब उनका आॅपरेशन हो.
एमसीआई के सदस्य लौटे, शीघ्र ही मान्यता की उम्मीद
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बायोकेमिस्ट्री विभाग में पीजी की स्वीकृत तीन सीटों की स्थायी मान्यता को लेकर बुधवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य व मिदनापुर मेडिकल कॉलेज डॉ जयंत डे निरीक्षण के बाद गुरुवार को लौट गये.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोकेमिस्ट्री विभाग का जायजा लिया और अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इधर, कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद व विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने उम्मीद जतायी है कि शीघ्र ही मान्यता मिल जायेगी. दरअसल सितंबर माह के टीम के निरीक्षण के दरम्यान जिन कमियों को दर्शाया गया था वह दूर हुई है कि नहीं इसकी की जांच के लिए सदस्य पहुंचे थे. सेंट्रल रिसर्च लैब की व्यवस्था के लिए कहा गया था. हालांकि, प्राचार्या ने रिसर्च लैब के शीघ्र व्यवस्थित हो जाने की बात सदस्य को कही.
क्या है मामला
बताते चलें कि बीते सोमवार की शाम महिला व प्रसूति विभाग के इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड में लगी आग का असर यह रहा कि बिजली के अभाव में मंगलवार से सर्जरी के जनरल ओटी में आॅपरेशन बाधित कर दिया गया था, जबकि बुधवार को अधिकतर विभाग में आॅपरेशन ठप पड़ गया. अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया वैकल्पिक व्यवस्था में बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए कार्य कराया जा रहा है. बिजली आपूर्ति बहाल होते ही आॅपरेशन का कामकाज सामान्य ढंग से होने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement