Advertisement
बिहार : नफरत फैलानेवालों के नापाक इरादों को करें नाकाम : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बैठक में नेताओं से सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने लालू व राजद की सोच व विचार को मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलानेवालों को चिह्नित कर उनके नापाक इरादों को […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बैठक में नेताओं से सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने लालू व राजद की सोच व विचार को मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलानेवालों को चिह्नित कर उनके नापाक इरादों को नाकाम करें. समाज में समरसता व भाईचारा बना रहेगा, तभी देश तरक्की व सब का विकास होगा. समाज में नफरत फैलानेवाले देश के शुभचिंतक नहीं हैं.
लालूजी ने जो पत्र राज्य की जनता के नाम लिखे हैं, उसे हर लोगों तक पहुंचाएं. तेजस्वी ने कहा कि पत्र की प्रति कम पड़ने पर उसे छपवा कर या प्रदेश कार्यालय से संपर्क कर उसे लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने तेजस्वी ने सारण प्रमंडल के सभी वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित प्रमंडल के सभी जिलों व प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनता के बीच जाएं. लालूजी देश के करोड़ों लोगों के दिलों में बसे हैं. लालूजी की चिंता देश के गरीब, वंचितों, बेसहारों को न्याय व उनका अधिकार दिलाने को लेकर है. लालूजी के रहते देश के पिछड़े, दलितों को उनके अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता है.
वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने महिमा मंडन के लिए मानव शृंखला के नाम पर लाखों सरकारी कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को ठंड में परेशान करेंगे. एक ओर नियोजित शिक्षकों को सरकारी मानदेय की लंबित मांग को नकारा जा रहा है. दूसरी ओर उनके श्रम व समय का दुरुपयोग मानव शृंखला के लिए किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement