Advertisement
मुर्गीफॉर्म से 85 कार्टन शराब बरामद
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नये-नये तरीके से हरियाणा, पश्चिम बंगाल व यूपी से शराब की बड़ी खेप पटना और बिहार के दूसरे इलाकों में ला रहे हैं. ऐसी ही एक शराब की बड़ी खेप को पटना पुलिस की टीम ने नदी थाना क्षेत्र के दीदारगंज श्मशान में स्थित मुर्गीखाना के अंदर […]
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नये-नये तरीके से हरियाणा, पश्चिम बंगाल व यूपी से शराब की बड़ी खेप पटना और बिहार के दूसरे इलाकों में ला रहे हैं. ऐसी ही एक शराब की बड़ी खेप को पटना पुलिस की टीम ने नदी थाना क्षेत्र के दीदारगंज श्मशान में स्थित मुर्गीखाना के अंदर से बरामद किया.
पुलिस ने यहां से 85 कार्टन यानी 1000 बोतल बरामद की हैं. हालांकि, शराब तस्कर रोशन फरार होने में सफल रहा. रोशन राघोपुर दियारा के रुस्तमपुर गांव का रहनेवाला है. शराबबंदी के बाद वह शराब के बड़े तस्करों में शुमार किया जाता है.
पटना पुलिस की टीम ने उसके रुस्तमपुर गांव में भी छापेमारी की, लेकिन वह निकल भागने में सफल रहा. सूत्रों का कहना है कि रौशन से कई ऐसे सफेदपोश लोग भी जुड़े हैं, जो शराब के धंधे में शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब तस्कर रौशन को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आये हैं और उनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है.
1200 रुपये में बेचते थे रॉयल स्टेग की एक बोतल : बरामद सारी शराब की बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की है और इसकी कीमत बाजार में 500 रुपये के आसपास होती है. जबकि यह शराब 1200 रुपये में बेची जाती है.
बरामद शराब हरियाणा से लायी गयी थी. शराब के साथ ही पुलिस ने रौशन की दो गाड़ियां भी बरामद की हैं. बताया जाता है कि बड़ी खेप को ला कर शराब को उक्त मुर्गी फॉर्म में रखा जाता था और वहां से फिर सेंट्रो व इंडिका कार में डिमांड के आधार पर छोटे तस्करों को सप्लाई किया जाता था. बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement