36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटी में बिजली नहीं रहने से टले कई ऑपरेशन

पैनल बोर्ड में लगी आग से बाधित हो गया है जनरल ओटी में आॅपरेशन पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में सोमवार की शाम इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड में लगी आग का असर यह रहा कि मंगलवार को सर्जरी के जनरल ओटी में आॅपरेशन बाधित कर दिया गया. दरअसल बिजली […]

पैनल बोर्ड में लगी आग से बाधित हो गया है जनरल ओटी में आॅपरेशन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में सोमवार की शाम इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड में लगी आग का असर यह रहा कि मंगलवार को सर्जरी के जनरल ओटी में आॅपरेशन बाधित कर दिया गया. दरअसल बिजली आपूर्ति ठप रहने की स्थिति में मंगलवार को एक दर्जन से अधिक मरीजों के आॅपरेशन को टाल दिया गया है.
निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार का कहना है कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती, तब तक आॅपरेशन नहीं हो सकता है. हालांकि, सजर्री जनरल ओटी को छोड़ कर महिला व प्रसूति विभाग, हड्डी रोग विभाग व नेत्र विभाग समेत अन्य विभागों में आॅपरेशन का काम सुचारू ढंग से चला. इधर, पैनल बोर्ड में लगी आग का जायजा लेने के लिए मंगलवार की दोपहर कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद भी अस्पताल पहुंची.
इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही विभागाध्यक्षों व अधीक्षक के साथ बैठक की. प्राचार्या ने बताया कि अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि जले पैनल बोर्ड को दुरुस्त करने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
इस परिस्थिति में सर्जरी ओटी में आॅपरेशन नहीं हो पायेगा, जबकि अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि लगभग पौने तीन करोड़ की राशि का स्टीमेट बना कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है ताकि अस्पताल की वायरिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. विभाग से स्वीकृति आने के बाद कार्य कराया जायेगा. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तीन से चार दिनों में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी. इस दिशा में कार्य चल रहा है.
क्या है मामला
दरअसल अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में सोमवार की शाम इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड में लग गयी थी. जिस समय अगलगी की घटना हुई, उस समय मे प्रसव के लिए गौरीचक से आयी महिला बबिता देवी का आॅपेरशन हो रहा था.
इधर हादसा के बाद कुछ मरीज के परजिन व मरीज अस्पताल परिसर में आ गये. हालांकि, आग की लपटों के साथ तेज धुआं देख लोगों ने समझा कि आग फैल गयी. इसी बीच अस्पताल में लगे फायर उपकरण से कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों ने आग बुझाने का काम बिजली आपूर्ति बाधित कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें