Advertisement
नकली नोट का कुख्यात तस्कर मोतिउर धराया
पटना : डीआरआई (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने नकली नोटों के कुख्यात तस्कर मोतिउर रहमान को सोमवार को पटना जंक्शन से देर शाम दबोच लिया गया. मोतिउर रहमान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से नयी दिल्ली से मालदा टॉउन जा रहा था. ट्रेन लेट होने की वजह से पटना में यह देर से पहुंची. […]
पटना : डीआरआई (डॉयरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की विशेष टीम ने नकली नोटों के कुख्यात तस्कर मोतिउर रहमान को सोमवार को पटना जंक्शन से देर शाम दबोच लिया गया. मोतिउर रहमान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से नयी दिल्ली से मालदा टॉउन जा रहा था. ट्रेन लेट होने की वजह से पटना में यह देर से पहुंची. दिल्ली से ही इसका पीछा कर रही डीआरआई की टीम ने उसे सही मौका पाते ही दबोच लिया.
प्राप्त सूचना के अनुसार, ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन पहुंची, पटना और नयी दिल्ली से आयी टीम ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-1 पर चढ़ गयी.
उसे ट्रेन के इसी कोच में घेराबंदी करके दबोचा गया और पटना सिटी स्टेशन पहुंचते ही उसे ट्रेन से उतार किसी दूसरे ट्रेन से पहले पटना जंक्शन लाया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद इसे फिर प्लेन से नयी दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की गयी. मोतिउर रहमान पश्चिम बंगाल के मालदा शहर के कलियाचक नामक स्थान का रहने वाला है. वह नकली नोट का सबसे बड़ा तस्कर है, जिसकी तलाश काफी समय से थी.
मोतिउर रहमान बांग्लादेश से आने वाले सभी नकली नोटों का मुख्य सप्लायर है. पाकिस्तान के रास्ते काफी बड़ी तादाद में नकली भारतीय करेंसी (एफआईसी) को बांग्लादेश पहुंचाया जाता है. फिर इसे मोतिउर रहमान जैसे तस्करों की मदद से घुसपैठ करके अंदर लाया जाता है और तस्करी करके देश के अलग-अलग इलाके में पहुंचाया जाता है. मोताउर रहमान के पकड़े जाने से इससे जुड़े पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा.
शनिवार को दिल्ली में पकड़ा गया था कुरियर
इससे पहले डीआरआई ने नयी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट पैलेस से शनिवार की देर शाम को एक कुख्यात कुरियर शेख रहमान को चार लाख 22 हजार नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था.
इससे गहन पूछताछ में यह पता चला कि मोतिउर रहमान भी नयी दिल्ली आया हुआ था और उसे फरक्का एक्सप्रेस पर रविवार की रात को नयी दिल्ली स्टेशन से बैठाया गया है. तमाम जानकारी लेने के बाद डीआरआइ की टीम ने मोतिउर का पीछा करना शुरू कर दिया और पटना में इसे मौके देखकर धर दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement