27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की हत्या का बदला लेने गुलाब ने की दो की हत्या

पटना पुलिस ने तीन दिसंबर की देर रात्रि हुए नौबतपुर में डबल मर्डर मामले में शामिल तीनों अपराधियों को किया गिरफ्तार पटना : नौबतपुर थाना इलाके में तीन जनवरी की देर रात हुई अजय सिंह व पारस सिंह हत्या मामले का पुलिस ने पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में पटना पुलिस ने घटना […]

पटना पुलिस ने तीन दिसंबर की देर रात्रि हुए नौबतपुर में डबल मर्डर मामले में शामिल तीनों अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना : नौबतपुर थाना इलाके में तीन जनवरी की देर रात हुई अजय सिंह व पारस सिंह हत्या मामले का पुलिस ने पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया. इस मामले में पटना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गुलाब उर्फ अमितेश, भरत कुमार व ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन पिस्टल व 27 राउंड गोली भी बरामद की है. हालांकि इस मामले में एक आरोपित नौबतपुर का वार्ड पार्षद शैलेश कुमार फरार है.
बदला लेने की फिराक में था गुलाब : पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि काफी दिनों पहले गुलाब उर्फ अमितेश के पिता लूलन शर्मा की हत्या कर दी गयी थी. गुलाब को यह जानकारी मिली थी कि उसके पिता की हत्या में पारस सिंह व विजय ने अहम भूमिका निभायी थी.
जिसके कारण वह काफी दिनों से बदला लेने की तैयारी में जुटा था.
इधर, विजय व वार्ड पार्षद शैलेश कुमार की आपस में दोस्ती थी, लेकिन पैसों को लेकर आपस में विवाद हो जाने के बाद शैलेश कुमार भी विजय का दुश्मन बन गया. उसने विजय काे रास्ते से हटाने के लिए गुलाब का सहारा लिया और उसे डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी. शैलेश ने 50 हजार रुपये एडवांस भी दिया. इसके अलावा पारस सिंह लकड़ी का कारोबार करता था और उससे गुलाब रंगदारी मांगता था, लेकिन वह नहीं देता था. इस मामले को लेकर भी गुलाब काफी खफा था. शैलेश की ओर से हरी झंडी मिलने पर गुलाब का मनोबल बढ़ा और उसने पारस सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद वह विजय की हत्या करने गया, लेकिन वह नहीं मिला तो उसके भाई अजय की ही हत्या कर दी.
चार दिन में हत्थे चढ़े अपराधी
चार जनवरी को नौबतपुर में दो हत्या होने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया.
इस टीम ने महज चार दिनों के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें