Advertisement
वाहन की चपेट में आने से व्यवसायी की गयी जान
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर में मछली लूट के विरोध पर असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया. पथराव के भय से भाग रहे मछली व्यवसायी शिवेंद्र प्रसाद सिंह, 40 वर्ष (सोनपुर निवासी) की मिनी ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम साढ़े छह बजे हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर […]
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर में मछली लूट के विरोध पर असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया.
पथराव के भय से भाग रहे मछली व्यवसायी शिवेंद्र प्रसाद सिंह, 40 वर्ष (सोनपुर निवासी) की मिनी ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की शाम साढ़े छह बजे हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं शव को जब्त कर थाने लायी. जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर में एनएच किनारे मछली लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पटल गया. जिसको लेकर दूसरे ट्रक पर मछली लोड कराया जा रहा था.
अचानक आधा दर्जन लोग आ धमके. उन्होंने मछलियों की लूटपाट करने का प्रयास किया. व्यवसायी व ट्रक चालक के विरोध करने पर गुस्साये असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पत्थर से बचने के लिये व्यवासायी व चालक भागकर एक मिनी ट्रक की आड़ में छिप गये. इसी दौरान चालक ने मिनी ट्रक को आगे बढ़ा दिया. इससे व्यवसायी मिनी ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर मौके पर मौजूद चौकीदार ने घटना की सूचना थाने को दी.
पुलिकर्मियों ने अविलंब मौके पर पहुंचकर मछली लूट का प्रयास कर रहे लोगों को खदेड़ा. थानाध्यक्ष ने पत्थरबाजी की घटना से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि हादसे में युवक की मौत हुई है. मछली लदा ट्रक चेंनई से मुजफ्फरपुर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर लदी मछलियां सुरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement