पटना : मछुआ टोली में मिले अवैध दवाओं के मिलने के मामले में शनिवार को लाइसेंसधारक सुनील कुमार, उसकी पत्नी शोभा देवी, बेटे शिवम व केमिस्ट अरविंद कुमार झा के खिलाफ कदमकुआं थाने में शनिवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही सुनील कुमार के तीन मंजिले मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया.
प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद प्रसाद ने की और बताया कि इस मामले में इन चारों की संलिप्तता आयी है और इनके खिलाफ लिखित शिकायत कदमकुआं थाना पुलिस को दिया गया है. इस मामले में आइपीसी की धारा 420 के साथ ही ड्रग एक्ट लगाया गया है. इधर मामला दर्ज होते ही लाइसेंसधारक व अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस ने हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.