Advertisement
धान की खरीद संतोषजनक, पैक्स और इसमें लाएं तेजी : उपमुख्यमंत्री
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए पैक्सों को किसानों से धान की खरीद में और तेजी लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने अब तक की धान खरीद पर संतोष जताया. उन्होंने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए पैक्सों को किसानों से धान की खरीद में और तेजी लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने अब तक की धान खरीद पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा कि पिछले साल दो जनवरी तक जहां 4,495 किसानों से मात्र 31,169 मीटरिक टन धान की खरीद हुई थी वहीं, इस साल 23,440 किसानों से 1.76 लाख मीटरिक टन धान की खरीद हुई है. मोदी ने कहा कि इस साल धान बिक्री के लिए निबंधन कराने वालों में गैर रैयत किसानों की संख्या 47 प्रतिशत है. धान की खरीद के लिए पैक्सों को पूर्व में दिये गये 600 करोड़ के अलावा और 500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने तथा सहकारी बैंक के जरिये दिये जाने वाले ऋण की ब्याज दर को 11 से घटा कर 8 प्रतिशत करने की कार्रवाई चल रही है. पहली बार पैक्सों को प्रति क्विंटल चावल पर 10 रुपये प्रबंधकीय अनुदान भी दिया जायेगा.
नयी औद्योगिक नीति से बना निवेश अनुकूल वातावरण
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नयी औद्योगिक नीति के तहत रेडीमेड परिधान, टेक्सटाइल, चमड़ा, आईटी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जमीन की रजिस्ट्री में 100 प्रतिशत छूट और बैंक ऋण के ब्याज पर 10 फीसद सब्सिडी दी जा रही है. एनडीए सरकार बनने से बिहार में तेजी से निवेश-अनुकूल वातावरण बना है. कर्ज हेतु आवेदन करने वालों की संख्या 25 प्रतिशत तक बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement