36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग घूमने गये मोकामा के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

मोकामा : पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी में मंगलवार की देर रात विद्युत पोल से स्काॅर्पियो टकरा गयी. इस हादसे में मोकामा के सकरवार टोला निवासी दीपक कुमार (24 वर्ष) पिता योगेंद्र सिंह और संजीव कुमार उर्फ सुमन (25 वर्ष) पिता स्व जैनेंद्र सिंह की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप […]

मोकामा : पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी में मंगलवार की देर रात विद्युत पोल से स्काॅर्पियो टकरा गयी. इस हादसे में मोकामा के सकरवार टोला निवासी दीपक कुमार (24 वर्ष) पिता योगेंद्र सिंह और संजीव कुमार उर्फ सुमन (25 वर्ष) पिता स्व जैनेंद्र सिंह की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में चल रहा है. मोकामा से सभी युवक नववर्ष के मौके पर दार्जिलिंग घूमने गये थे.
वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि स्काॅर्पियो की ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ हाई टेंशन तार भी टूट कर गिर पड़ा. इसका अंदाजा स्काॅर्पियो सवार युवकों को नहीं लगा. जैसे ही दो युवकों ने वाहन से निकलने का प्रयास किया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. इधर, वाहन में भी करेंट दौड़ गयी. इससे तीन अन्य युवक भी झुलस गये. संयोगवश पीछे से आ रहे दूसरे वाहन पर सवार लोगों ने तीनों को अविलंब अस्पताल पहुंचाया. इससे उनकी जान बच सकी. बुधवार की सुबह दोनों का शव उनके निवास स्थान लाया गया.
इंजीनियरिंग का छात्र था
भोपाल, मध्य प्रदेश में दीपक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह तृतीय वर्ष का छात्र था. हाल ही में कॉलेज से छुट्टी को लेकर वह घर आया था. इस दौरान दोस्तों के साथ दार्जिलिंग घूमने चला गया था. दीपक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके दोनों बड़े भाई सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक का पड़ोसी उसी इलाके में रहता है.
घटना की सूचना मिलते ही वह सहयोग के लिए दौड़ते-भागते सिलीगुड़ी पहुंचा. दीपक की मौत की खबर से पिता सुधबुध खो बैठे हैं. सुमन की मौत की सूचना से उसके परिजनों का रो–रो कर हाल बेहाल है. तकरीबन छह माह पहले उसके पिता जैनेंद्र सिंह की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद सुमन ने ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें