पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अतीश चंद्रा ने विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी – 2018 एवं बिहार कैलेंडर-2018 भेंट किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार भी उपस्थित थे.
राज्यपाल ने बिहार डायरी एवं कैलेंडर के ससमय प्रकाशन पर खुशी जतायी और सचिव को बधाई दी. इस मौके पर राज्यपाल को सचिव ने बताया कि बिहार कैलेंडर के कवर पेज के अतिरिक्त सभी बारह पन्नों पर अलग-अलग थीम पर आधारित चित्र प्रकाशित किये गये हैं.
बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन अभियान, सम्राट अशोक कन्वेन्शन सेंटर, चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी, वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव, महिला सशक्तीकरण, ईद, आपदा प्रबंधन, श्रावणी मेला, बिहार संग्रहालय, दुर्गापूजा, छठ पूजा एवं कृषि रोडमैप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर के्ंद्रित है. बिहार कैलेंडर की राज्यपाल ने प्रशंसा की.