36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

विरोध में ग्रामीणों ने किया दो घंटे जाम बाढ : थाने के हाजीपुर बिलोर गांव के पास दूध ढोने वाले पिकअप वैन ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला, जिससे 18 वर्षीय अंजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद पिकअप वैन लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ने की […]

विरोध में ग्रामीणों ने किया दो घंटे जाम
बाढ : थाने के हाजीपुर बिलोर गांव के पास दूध ढोने वाले पिकअप वैन ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला, जिससे 18 वर्षीय अंजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद पिकअप वैन लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.
बाद में खलासी और चालक वाहन छोड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क को दो घंटे तक जाम रखा. जानकारी के अनुसार घोसवरी थाने के पैजना गांव निवासी संजय पासवान का पुत्र अंजेश कुमार अपने ननिहाल बिलोर गांव में रह रहा था. मंगलवार की दोपहर वह साइकिल से गेहूं पिसाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दूध ढोने वाले पिकअप वैन ने साइकिल सवार युवक को कुचल डाला. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर लिया है. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची. बाढ़ के बीडीओ डॉ मुनआरिफ रहमान और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया.
, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया. वहीं , शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में चालक के विरुद्ध थाने में मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें