Advertisement
हर सोमवार को पदाधिकारी करें बैठक, रोकड़ बही का करें मिलान
डीएम ने समाहरणालय के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ की बैठक पटना : पटना जिला के नये जिलाधिकारी कुमार रवि ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को विभिन्न प्रभारी सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की अपनी प्राथमिकता बताने के साथ विभिन्न […]
डीएम ने समाहरणालय के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
पटना : पटना जिला के नये जिलाधिकारी कुमार रवि ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को विभिन्न प्रभारी सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की अपनी प्राथमिकता बताने के साथ विभिन्न शाखाओं को प्रभारियों को कई तरह के निर्देश दिये. डीएम ने निर्देश दिया कि क्षेत्रीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रत्येक प्रखंड के विकास पदाधिकारियों व अंचल पदाधिकारियों प्रत्येक सोमवार को सहायकों के साथ नियमित समीक्षा बैठक करनी होगी.
इसमें किये गये काम व आगामी काम की पूरी जानकारी साझा करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक माह की पहली तारीख को जिला स्तरीय, प्रखंड व अनुमंडल स्तरीय सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिक व नाजिर के साथ जिला स्तर की समीक्षा बैठक होगी.डीएम के अनुसार समय पर काम पूरा करना सबकी जिम्मेदारी रहेगी.
अब तक 56,300 लीटर अंग्रेजी शराब की गयी नष्ट
पहले दिन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने शस्त्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने शस्त्रों के ऑनलाइन इंट्री (नाडाल) कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सरकार के निर्देश के आलोक में नाडाल इंट्री को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा शराब बंदी को कड़ाई से लागू कराने पर भी जोर दिया गया. जिलाधिकारी ने जिले में कार्यरत छह उत्पाद निरीक्षक व सात अवर उत्पाद निरीक्षक को अपने अपने कामों की नियमित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि अब तक 56,300 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया जा चुका है. जबकि, 7012 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है. जिला के 50 ऐसे थाने हैं, जहां से शराब नहीं जब्त हो रहा है, उनको आवश्यक निर्देश दिया जायेगा.
समय पर आएं कर्मी
डीएम ने समाहरणालय में काम करनेवाले कर्मियों को समय पर आकर काम करने का निर्देश दिया. कर्मियों के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया गया. इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिया कि बैंक खाता के साथ रोकड़ बही का भी मिलान किया जाये.
स्थापना उप समाहर्ता व जिला लेखा पदाधिकारी प्रत्येक माह नियमित रूप से प्रधान सहायक के साथ बैठक करें. बाल विवाह, दहेज मुक्त विवाह से लेकर शराब बंदी को लेकर एक बार फिर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने कहा कि इस बार मानव श्रृंखला में जनप्रतिनिधियों व जीविका के साथ अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जायेगा. मुख्य सड़कों के अलावा सहायक सड़कों पर भी शृंखला बनेगी. इसके लिए कैलेंडर बनाकर काम किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त को दी गयी है. मानव शृंखला में भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक प्रबंधन, पेय जल प्रबंधन व मीडिया का भी पूर्ण सहयोग लिया जायेगा.गौरतलब है कि 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है.
पदाधिकारियों की कमी को लेकर लिखा जायेगा पत्र : डीएम ने बताया कि समाहरणालय में विभिन्न विभागों में पदाधिकारियों की भारी कमी है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अधिकारियों की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement