Advertisement
छह माह से भवन बन कर तैयार, उद्घाटन का इंतजार
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुविधाओं से युक्त कई भवन छह -सात माह से बन कर तैयार हो गये हैं. अब इनके उद्घाटन का इंतजार है. अस्पताल में जहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण परिसर के बाहर स्थित अस्पताल की जमीन पर कराया गया है. वहीं, अस्पताल परिसर में वैक्सीन […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुविधाओं से युक्त कई भवन छह -सात माह से बन कर तैयार हो गये हैं. अब इनके उद्घाटन का इंतजार है. अस्पताल में जहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण परिसर के बाहर स्थित अस्पताल की जमीन पर कराया गया है. वहीं, अस्पताल परिसर में वैक्सीन हाउस, ऑडिटोरियम, मेडिकल रिकार्ड रूम का भी निर्माण कराया गया है.
हालांकि, नवनिर्मित भवनों को अब भी उद्घाटन का इंतजार है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण कहते हैं कि उम्मीद है कि नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन 2018 में हो जायेगा. उपाधीक्षक ने यह भी बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को और विकसित करने की योजना है. इसके लिए कार्य चल रहा है.
वैक्सीन हाउस : राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रर काॅर्पोरेशन लिमिटेड बीएमपसीएल के सहयोग से वैक्सीन हाउस का निर्माण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है. उपाधीक्षक ने बताया कि वैक्सीन हाउस में पोलियो व छह जानलेवा बीमारियों से बचाव में उपयोग आने वाले टीका का भंडारण किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसी हाउस से जिले में टीका को इस्तेमाल के लिए भेजा जायेगा.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन में अस्पताल की केंद्रीय पैथोलॉजी सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. जहां आउटडोर में आये मरीजों के जांच की जाती है. उपाधीक्षक की मानें, तो इसी भवन में एक्सरे,ब्लड बैंक व इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों को शिफ्ट करने की योजना है, जिसे मूर्त रूप दिया जायेगा. हालांकि, अभी इस भवन का उद्घाटन नहीं हुआ है.
नर्सों के लिए आवास : अस्पताल में कार्यरत नर्सों के लिए आवास की व्यवस्था करते हुए छात्रावास का निर्माण कराया गया है. जहां नर्स रह सकती है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन को अभी तक आवास हैंडओवर नहीं किये जाने की स्थिति में खाली पड़े आवास में कनीय चिकित्सक रहते हैं. कनीय चिकित्सकों का कहना है कि उनके लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement