36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जानिए क्‍यों पत्नी ने पति के पैर में जंजीर बांध भेजा अस्पताल

पटना : 35 वर्षीय संजय पांडे नाम के युवक के पैरों में जंजीरनुमा बेड़ियां देख कर एक बार के लिए कोई भी हैरत में पड़ सकता है. न वह कोई खूंखार अपराधी है और न मानसिक नियंत्रण खो चुका व्यक्ति. मंगलवार को वह अस्पताल में लोगों से बेहद विनम्रता से लोगों से बात करते दिखा. […]

पटना : 35 वर्षीय संजय पांडे नाम के युवक के पैरों में जंजीरनुमा बेड़ियां देख कर एक बार के लिए कोई भी हैरत में पड़ सकता है. न वह कोई खूंखार अपराधी है और न मानसिक नियंत्रण खो चुका व्यक्ति. मंगलवार को वह अस्पताल में लोगों से बेहद विनम्रता से लोगों से बात करते दिखा.
दरअसल घर से जंजीरों में बंधकर अस्पताल तक पहुंचने की एक खास कहानी है. पड़ताल में सामने आया है कि पैसों की खातिर आज संजय के पैर में जंजीर बांध गयी है. यह जंजीर किसी अौर ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के कहने पर बांधी गयी है.
रिश्तों की पवित्र डोर कब बेड़ियों में तब्दील हो गयी संजय को तब पता चला, जब उसे बांध कर मानसिक रोग विभाग में पहुंचा दिया गया. संजय ने ही बातचीत के दौरान कबूल किया कि उसे जबरन विक्षिप्त बनाया जा रहा है. फिलहाल संजय पांडे पिछले 15 दिनों से पीएमसीएच के मानसिक रोग विभाग में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है. उसका दोनों पैर जंजीर से बंधा है, परिजन उसे विक्षिप्त करार दे रहे हैं. गजब की बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने केवल परिजनों के कहने पर युवक को जंजीरों में जकड़ रखा है. यह मेडिकल काउंसिल के नियमों के खिलाफ है.
एमसीआई का है नियम
डाकबंगला स्थित एक पान की दुकान पर संजय नौकरी करता था, जहां उसे महीने का सात हजार रुपये मिलता था. पैसे कम होने के चलते पति-पत्नी में कलह रहती है. संजय ने कहा कि जब पगार में इजाफा नहीं हो पाया, तो पत्नी ने ससुराल के दम पर उसके पैर में जंजीर बांध दी और पीएमसीएच के मानसिक रोग विभाग में ले जाकर भर्ती करा दिया.
– इलाज पर उठे सवाल : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार किसी भी मरीज को जंजीर में बांध कर इलाज नहीं किया जा सकता है. अगर मरीज विक्षिप्त है, तो उसे कस्टडी में रख कर इलाज करना है. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि मामले की जानकारी उनको नहीं है मामले की जांच होगी.
क्या कहते हैं ससुर
संजय के ससुर मदन पांडे ने कहा कि वह विक्षिप्त है. पत्नी और बच्चों से हमेशा मारपीट करता था. यही वजह है कि जंजीर बांध दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें