Advertisement
बिहार : कंपकंपाती ठंड में भी पटनावासियों ने कुछ ऐसे किया पुराने साल की विदाई और नये साल का स्वागत
कंपकंपाती ठंड में भी पटनावासियों ने रात 12 बजे जोर-शोर से बोला हैप्पी न्यू ईयर पटना : शहर के कई होटलों या रेस्टोरेंटों में कहीं धमाके भरे म्यूजिक तो कहीं जगमगाती सतरंगी रोशनी में झूमते लोग तो कहीं शानदार डांस और कहीं सुरीली आवाज की महफिल देखने को मिली. रविवार यानी 31 दिसंबर की रात […]
कंपकंपाती ठंड में भी पटनावासियों ने रात 12 बजे जोर-शोर से बोला हैप्पी न्यू ईयर
पटना : शहर के कई होटलों या रेस्टोरेंटों में कहीं धमाके भरे म्यूजिक तो कहीं जगमगाती सतरंगी रोशनी में झूमते लोग तो कहीं शानदार डांस और कहीं सुरीली आवाज की महफिल देखने को मिली.
रविवार यानी 31 दिसंबर की रात कई जगहों पर कुछ ऐसा ही रंगीन नजारा दिखा, जहां कंपकंपाती ठंड में भी लोग नये साल के स्वागत के लिए मस्ती के मूड में थे. हर कोई नये साल की स्वागत में जुटा हुआ था. सभी एक-दूसरे से गले मिल कर नये वर्ष की बधाई दे रहे थे. लोग अपने-अपने अंदाज में खोये नजर आये. कोई फैमिली के साथ तो कोई सिंगल देर रात तक एंज्वाय करते दिखा.
होटल पनाश में 12 बजते ही झूम उठे लोग : न्यू ईयर सेलिब्रेट की प्लानिंग शहरवासियों को कई दिनों से थी. 31 कि शाम होटल पनाश में देर रात तक मस्ती भरा नजारा देखने को मिला. यहां शाम से ही लोग एक्साइटमेंट के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे थे. इस शाम को हसीन बनाने के लिए इस बार यहां डीजे नाइट रखा गया. जैसे-जैसे घड़ी की सूई 12 बजे के करीब पहुंच रही थी. लोग खुशी से झूम रहे थे. 12 बजते हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर से शहर गूंज उठा.
– बांकीपुर क्लब में मस्ती
: जब नये साल का मौका हो, तो लोग अपनी मस्ती में किसी तरह की कंजूसी नहीं बरतना चाहते हैं. ऐसे में हर कोई अपनी मस्ती भरी शाम सेलिब्रेट कर रहा था. कुछ ऐसा ही नजारा बांकीपुर क्लब में दिखा.
देर शाम तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, क्लब द्वारा नये साल के मौके पर किसी तरह के खास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन यहां कई लोग अपनी फैमिली के साथ आकर मस्ती कर रहे थे. मौके पर सुधीर अग्रवाल व उनकी फ्रेंड्स फैमिली भी मौजूद थे और देर शाम तक यहां मस्ती की.
दक्ष बैंड के साथ मस्ती
खुले आसमान के नीचे जगमगाती रोशनी व कुहासे के बीच लोगों की मस्ती भरा दृश्य देखने को मिला. स्थानीय मिलर स्कूल मैदान में यहां रविवार को नये साल के अवसर पर आयोजित पाटलिपुत्र महोत्सव के छठे दिन महोत्सव घूमने आये लोगों को एक मस्ती भरा शाम देखने को मिला.
महोत्सव में आये लोगों ने दिल्ली से आये दक्ष बैंड के कलाकारों के साथ नये साल की मस्ती भी की. इन कलाकारों ने लीड रॉक सिंगर कविस मिश्रा व टीम के साथ मेरे रसके कमर…, दमादम मस्त कलंदर…, बुलयां, किल-दिल लंदन ठुमकता.., कुरवां हुआ एकल गीत सहित हर किसी को नही मिलती.., सुन साथिया.., तेरी अदा, तेरी मेरी कहनी जैसे डुएट प्रस्तुतियों को सूना कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम के साथ बोर्ड पर तनमय व तबले व ढोलक पर सौरभ ने अपना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने किया.
31 दिसंबर की शाम मस्ती का आलम होटल मौर्या में भी देखने को मिला. यहां म्यूजिकल नाइट ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें तपस्या बैंड ने कई फिल्मी गीतों की धुन पर म्यूजिक बजा कर सभी लोगों का मन मोह लिया. इस खास मौके पर लोगों ने रोस्टेड तड़की को खाने में ज्यादा पसंद किया.
इसके अलावा यहां 65 तरह के डिस मौजूद थे. हर कोई अपने पसंद के डिस का लुत्फ उठाया. साथ ही मॉकटेल ड्रिंक का भी मजा लिया. इसमें ज्यादातर लोग पंच ग्रीन.., पाइन एप्पल जूस जैसे कई तरब की ड्रिंक का स्वाद लिया. इसके अलावा लोग देर रात तक पार्टी एंज्वाय करने के साथ-साथ फन मस्ती और कई तरह के गेम भी खेलते रहे. इतना ही नहीं यहां लकी ड्रॉ कूपन भी रखा गया है, जिसमें लोगों को कई तरह के गिफ्ट्स भी मिले. ऐसे में रात 12 बजे सभी लोगों ने आपस में गले मिल कर नये साल की बधाई दी और एक शानदार पार्टी के साथ इस दिन को यादगार बनाया.
हाई वोल्टेज डांस व म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का
अपने-अपने तरीके से लोगों ने मनाया नये साल का जश्न
पटना : घड़ी की सूई 12 बजने को तैयार थी और इधर तैयार थे पटनाइट्स. जगह-जगह पर लोग पार्टी के मूड में दिख रहे थे. कोई अपने फैमिली के संग थे, तो कोई दोस्तों के साथ 2017 की आखिरी रात को इंज्वाय करना चाह रहे थे. शहर के हैंगओवर, पाटलिपुत्र एग्जोटिका और मां कमला हॉल में लोगों ने तेज म्यूजिक और शहर के बाहर से आये डांसर, सिंगर के साथ जम कर ठुमके लगाये. जैसे ही घड़ी ने 12 बजे का इशारा किया, वैसे ही सभी जगहों पर एक साथ लोगों ने केक काटे और अपनों को न्यू ईयर विश किया.
– पाटलिपुत्र एग्जोटिका में डांसर, सिंगर संग
झूमे लोग: यहां थीम बॉलीवुड का था. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर भी थे. कोलकाता से डांसर और एंकर भी थे. मजेदार बात यह थी कि यहां की सजावट और डिनर भी बॉलीवुड थीम पर ही थी.
बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां काफी कुछ था. यहां पार्टी शाम के आठ बजे से शुरू हुई. पार्टी में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर दीपक चंद्र उपाध्याय ने लोगों को अपनी गायिकी से झुमाया. उनके अलावा मुंबई की सिंगर तुबा खान ने भी कई गानों को गाकर सबका दिल जीत लिया. पाटलिपुत्र एग्जोटिका के इवेंट पार्टनर ‘द कनेक्ट’ के एमडी आनंद और प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हर आयु वर्ग को ध्यान में रख कर किया गया.
द हैंगआउट में जमी युवाओं की टोली
बोरिंग रोड स्थित द हैंगआउट युवाओं का एक हैंगआउट प्लेस रहा है. 2017 की आखिरी रात को इंज्वाय करने के लिए यहां दोस्तों की टोली मौजूद थी. यहां युवाओं को लगातार डांस कराने और अपने बीट पर थिरकाने के लिए डीजे अर्नव ने कई गाने बजाए. यूं तो यहां हर शनिवार और रविवार को युवाओं की पार्टी चलती है, लेकिन 31 दिसंबर की इस रात का नजारा काफी अलग था.
– मां कमला उत्सव में जॉनी फीवर ने सबको
हंसाया: नये साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए द एलिगेंट इवेंट्स द्वारा रविवार को बुद्ध मार्ग स्थित मां कमला उत्सव हॉल में न्यू ईयर ईव 2017 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के चर्चित गायकों व कोलकाता की प्रसिद्ध चुलबुली डांस ग्रुप ने रात भर धमाल मचाया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सामायिक परिवेश की अध्यक्ष व समाजसेवी ममता मेहरोत्रा और एलिगेंट इवेंट्स के निदेशक प्रशांत प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसके पश्चात चुलबुली डांस ग्रुप ने अपने दमदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में चुलबुली व उनके टीम द्वार एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गयी, जिसे लोगों ने खूब सराहा.
– मोनिका के ठुमकों पर झूमा पटना : बॉलिबुड एक्ट्रेस एंड मॉडल मोनिका के ठुमकों ने ऐसा समां बांधा कि सभी झूम उठे. मौका था होटल कौटिल्य में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम बॉलिबुड हंगामा म्यूजिकल कंसर्ट का. इसके अतिरिक्त अन्य कलाकारों के द्वारा दी गयीं एक बाद बाद एक गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सभी न्यू इयर का स्वागत झूमते गाते हुए कर रहे थे. कोई गा रहा था तो कोई डांस फ्लोर पर थिरक रहा था. वहीं बारह बजते ही सभी ने नये वर्ष का स्वागत करते हुए सभी को एक दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दीं. गीत, संगीत के साथ ही डिनर का भी लोगों ने आनंद उठाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद संजय सिन्हा ने किया.
अलग-अलग थीम पर गार्गी ग्रांड में लोगों ने मनाया न्यू ईयर
पटना : गार्गी ग्रांड में लोगों ने जमकर पार्टी के साथ मस्ती की. हर फ्लोर पर अलग पार्टी थीम पर लोगों के मनोरंजन के लिए कई बेहतरीन आयोजन किया गया था. क्या गर्ल्स क्या ब्वॉयज, फैमिली से लेकर कपल्स हर कोई यहां मस्ती में सराबोर दिखे.
डेजलिंग नाइट में हर कोई फिल्मी गानों पर मग्न होकर डांस कर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. डिंग डांग, बदरी की दुल्हनियां, कजरारे कजरारे गाने पर सारे लोग डांस फ्लोर पर थिरकते दिखे. हर कोई नये साल का स्वागत खुशी और अपनों के साथ करना चाहता है.
स्टेज पर बच्चों के लिए डांस, बॉयज ग्रुप डांस, गर्ल्स ग्रुप डांस और कपल्स के लिए डांस करवाया गया. हर कोई खुद को भुलाकर डांस करने में मग्न दिखे. वहीं सेकेंड फ्लोर पर मुजरा थीम पर न्यू इयर का पार्टी मनायी गयी.
यहां जमीन पर मुजरा स्टाइल में सारे लोग गद्दे पर बैठकर एक साथ गेम्स खेलते नजर आये. पास ऑन पिल्लो के दौरान वहां मौजूद लोगों को चैलेंज के लिए कुछ एक्टिविटी दी जाती जिन्हें उन्हें करना होता था. किसी को कपल डांस, तो किसी को सिंगिंग,तो किसी को शायरी आदि का चैलेंज दिया गया. हर कोई अपने टर्न आने पर कुछ करके दिखाना होता है.
वहां आये सिंगर द्वारा कई बेहतरीन गानों पर अपना पर्फोर्मेंस देकर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया. न्यू इयर हर कोई काफी उत्साहित दिखा. सारे लोग फुल ऑन एनर्जी के साथ अपने साल के आखिरी पलों मजे करते दिखे. आखिरी फ्लोर पर लंदन नाइट की थीम पर पार्टी थी. सिंगर विष्णु बाबा सोनी ने कई फिल्मी गाने गाकर सभी लोगों की शाम रूमानी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement