Advertisement
नॉन बैंकिंग कंपनी इन्वेस्टर के करोड़ों रुपये लेकर फरार
एरिया मैनेजर व मैनेजर गिरफ्तार पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे के समीप स्थित कौशल्या एस्टेट में नॉन बैंकिंग कंपनी भारत कैपिटल सर्विस लिमिटेड इन्वेस्टर का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और दो आरोपित एरिया मैनेजर साकेत कुमार (गर्दनीबाग) व कन्हाई प्रसाद (बेऊर) को […]
एरिया मैनेजर व मैनेजर गिरफ्तार
पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे के समीप स्थित कौशल्या एस्टेट में नॉन बैंकिंग कंपनी भारत कैपिटल सर्विस लिमिटेड इन्वेस्टर का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और दो आरोपित एरिया मैनेजर साकेत कुमार (गर्दनीबाग) व कन्हाई प्रसाद (बेऊर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लोगों ने इन दोनों पर ही आरोप लगाया था कि इनके कहने पर ही उन लोगों ने पैसा लगाया था और छह साल में दोगुना होने का दावा किया गया था. लेकिन जब पैसे देने की बारी आयी तो कंपनी अपना कार्यालय बंद कर फरार हाे गयी. हालांकि कुछ दिन पहले कन्हाई प्रसाद ने भी कंपनी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि उसका पैसा भी कंपनी लेकर फरार हो गयी है.
कंपनी का कार्यालय मुंबई में है और पटना पुलिस की टीम मुंबई भी जायेगी. क्योंकि इस मामले में लोगों ने कंपनी के जीएम व अन्य अधिकारियों को भी नामजद आरोपित बनाया है. खास बात यह है कि इस प्राथमिकी में बिहार इन्वेस्टर प्रोटेक्शन एक्ट भी लगाया गया है. जिसमें कंपनी की संपत्ति को जब्त कर लोगों के पैसे तक लौटाने का प्रावधान है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए ईओयू से भी अनुरोध किया गया है.
दोगुना और तीन गुना करने का करते थे दावा
कंपनी की कई स्किम थी. जिसमें पैसों को दोगुना व तीन गुना करने के साथ ही डेली जमा करने की भी स्कीम थी.इसमें दर्जनों लोगों ने लाखों रुपया लगाया था. किसी ने दो लाख तो किसी ने दस लाख रुपये तक जमा किये थे. इन सभी का छह साल पिछले माह में ही पूरा हो गया और वे लोग अपनी दोगुना या तीन गुना राशि के लिए कार्यालय में आने लगे. कार्यालय के लोगों ने इन लोगों को टहलाना शुरू कर दिया और अंत में कार्यालय बंद कर फरार हो गये. इसके बाद अंत में लोगों ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement