पटना : नये साल के जश्न और बौद्ध संत दलाई लामा के बिहार आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस महकमा ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वे नये साल के मौके पर जश्न या बड़ी संख्या में लोगों के जुटान वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था करायें. इन स्थानों पर किसी तरह की हुड़दंग या छेड़खानी जैसी घटनाएं नहीं हो, इसका ध्यान खासतौर से रखने के लिए कहा गया है.
सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती करने का आदेश दिया गया है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सख्त रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शराबबंदी कानून को लेकर शराब की तस्करी और होम डिलिवरी से जुड़े तमाम मामलों पर विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.
ताकि नये साल की किसी पार्टी में शराब का कोई सेवन नहीं कर सके. अगर कहीं से इस तरह की कोई सूचना मिलती है, तो नये शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इसके अलावा गया शहर में दलाई लामा के प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. दलाई लामा 2 जनवरी से 3 फरवरी तक गया में निवास करेंगे. इनके यहां प्रवास कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर बंदोबस्त किये गये हैं. जवानों की इस बंदोबस्ती के लिए दूसरे जिलों से जवानों को यहां तैनात किया गया है.
गया में एक हजार लाठीधारी जवानों के अलावा एक दंगा निरोधक कंपनी, एक रिफ्रेशर शस्त्र कंपनी और करीब 500 की संख्या में महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को बोधगया मंदिर और दलाई लामा के निवास स्थल के आसपास अधिक संख्या में तैनात किया गया है. तमाम सुरक्षा बल शस्त्र, लाठी और अन्य सभी सुरक्षा किट से लैस होकर तैनात रहेंगे. सभी सुरक्षा बलों की तैनाती 31 दिसंबर से 3 फरवरी तक के लिए की गयी है.
