36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट की बनी योजना, उड़ान टू में दरभंगा शामिल

घंटे विमान सेवा शुरू करने का निर्णय भी वर्ष 2017 का एक बड़ा निर्णय रहा पटना : वर्ष 2017 प्रदेश में विमानन और नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों का वर्ष रहा. इस वर्ष बिहटा से भी नागरिक उड़ान शुरू करने और पटना के साथ साथ उसे ट्विन एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने […]

घंटे विमान सेवा शुरू करने का निर्णय भी वर्ष 2017 का एक बड़ा निर्णय रहा
पटना : वर्ष 2017 प्रदेश में विमानन और नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों का वर्ष रहा. इस वर्ष बिहटा से भी नागरिक उड़ान शुरू करने और पटना के साथ साथ उसे ट्विन एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. दरभंगा और किशनगंज को उड़ान टू में शामिल किया गया. नालंदा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव भी वर्ष 2017 की एक खास उपलब्धि रही. एक महीने के भीतर ही रनवे पर होने वाले दो अप्रत्याशित घटनाओं को लेकर भी यह वर्ष याद रहेगा. 24 घंटे विमान सेवा शुरू करने का निर्णय भी वर्ष 2017 का एक बड़ा निर्णय रहा.
बनेगा शानदार टर्मिनल भवन
पटना और बिहटा में 800-800 करोड़ रुपये की लागत से शानदार नया टर्मिनल भवन बनाने की योजना स्वीकृत हुई है. इसमें पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निर्माण अगले वर्ष अप्रैल-मई में शुरू होगा जो 36 महीने में पूरा किया जायेगा. नया टर्मिनल भवन दो मंजिला होगा और इसमें पांच लेयर बना होगा.
दरभंगा और किशनगंज से भी होगी उड़ान
उड़ान टू में शामिल हो जाने की वजह से अब दरभंगा और किशनगंज से भी नागरिक उड्ययन की शुरूआत होगी. केंद्र सरकार इन दाेनों जगहों पर टर्मिनल भवन, एटीसी व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए 100-100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पटना और कोलकाता एयरपोर्ट और डीजीसीए के विशेषज्ञों की एक टीम ने इसके लिए दौरा भी किया है.
25 मार्च से शुरू होगी 24 घंटे सेवा
24 घंटे विमान सेवा शुरू करने का निर्णय 25 मार्च 2018 से लागू किया जायेगा. उससे विमानों को दिया जाने वाला स्लॉट बढ़ जायेगा और नई उड़ानों को भी समय देना संभव होगा. देर रात भी विमानों के आनेजाने की वजह से व्यापार या किसी अन्य काम से बाहर गये लोगो को काम खत्म हो जाने के बाद होटल में रुकने की बाध्यता खत्म हो जायेगी.
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा नालंदा में
नालंदा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव पिछले दिनों आरंभिक रूप में ही प्रस्तुत किया गया है, लेकिन जमीन के अधिग्रहण के लिए अपनाई जा रही नवीन पद्धति को लेकर यह परियोजना बहुत प्रभावित कर रही है. गुजरात विवि के मॉडल के आधार पर इसके लिए जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सहभागिता के आधार पर इसे किसानों से लिया जायेगा. जमीन का 60-70 फीसदी हिस्सा को विकसित कर वापस किसानों को सौंप दिया जायेगा, जिसका वे जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकेंगे.
30 जून… इमरजेंसी ब्रेक से बची यात्रियों की जान
30 जून को इंडिगो का विमान रनवे पर पूरी गति से दौड़ रहा था. 100 नॉटिकल मील की गति पकड़ चुका विमान रनवे छोड़ने ही वाला था कि एक बड़े धमाके के साथ विमान के बांये इंजन में चिंगारी उठी और तेज धुंआ निकलने लगा.
एटीसी ने तुरंत विमान को रोकने के लिए कहा और इमरजेंसी ब्रेक के सहारे विमान को उड़ने के ठीक तीन सेकेंड पहले रोका गया. इस प्रकार बड़ा हादसा होते होते बचा, जिसमें विमान में सवार 176 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान जा सकती थी. इसके 13 दिन बाद दुबारा तकनीकी खराबी के कारण रनवे से यात्रियों को वापसभेजना पड़ा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें