पटना/फुलवारीशरीफ: एक्सिस बैंक की बोरिंग रोड शाखा में सेल्स एक्जिक्यूटिव अनामिका सिंह की बुधवार को संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गयी. वह बेऊर के तेज प्रताप नगर की रहनेवाली थी. पिता प्रो लाल बाबू सिंह सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं. बुधवार की शाम अनामिका के पिता ने उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में अगमकुआं स्थित बर्न अस्पताल में भरती कराया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.
अगमकुआं के सब- इंस्पेक्टर नागेंद्र पाल ने अस्पताल में गुरुवार को पिता का फर्द बयान दर्ज किया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पिता बेटी का शव लेकर कहां गये, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फर्द बयान में पिता ने बताया कि उनकी पुत्री एएन कॉलेज के समीप एक्सिस बैंक में काम करती थी. उसी बैंक में कार्यरत सौरभ कुमार के साथ उसका प्रेम था. वह शादी करना चाहती थी, लेकिन सौरभ और उसके परिजन दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे. इससे वह डिप्रेशन में थी और इसी दौरान उसने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं बिजनेस लोन शाखा के सेल्स एक्जिक्यूटिव सौरभ कुमार (एक्सिस बैंक, डाकबंगला चौराहा ) ने दहेज की बात से इनकार किया. कहा, हम दोनों एक दूसरे को चाहते थे.
नवंबर में शादी करनेवाले थे, पर अनामिकाके परिजन बड़े स्तर पर शादी को तैयार नहीं थे, जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गयी. पिछले शनिवार को एसपी वर्मा रोड स्थित रूबन अस्पताल में उसका इलाज भी कराया गया. इस दौरान सभी ने उसे समझाया कि शादी अच्छे ढंग से होगी. इसके बाद वह मंगलवार को ड्यूटी पर भी गयी. बुधवार की दोपहर अनामिका की दीदी पिंकी का फोन आया. उन्होंने कहा कि तुम लोग जहां शादी करना चाहते हो, कर लो. गुरुवार की सुबह में जब फोन किया, तो उसके भाई ने बताया कि अनामिका की तबीयत खराब है, वह इलेक्ट्रॉल पाउडर लेकर घर आ जाये. लेकिन मैं बैंक में होने के कारण नहीं जा सका. इसके बाद उसकी हालत जानने के लिए फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इसी बीच मेरे कार्यालय से अनामिका के आत्महत्या की जानकारी मिली.
बेऊर थाने में दर्ज की गयी केवल स्टेशन डायरी
बेऊर थाना पुलिस को आधिकारिक तौर से अनामिका के परिजनों ने घटना की जानकारी नहीं दी है, जबकि घटना बुधवार की शाम छह बजे के आसपास की है. पुलिस को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि एक लड़की ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली है. बेऊर थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि अभी तक अनामिका के परिजनों ने संपर्क नहीं किया है. बर्न अस्पताल में अनामिका के पिता का बयान अगमकुआं पुलिस ने लिया है. पिता के फर्द बयान का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्टेशन डायरी कर ली गयी थी.
पुलिस को लिखाया अपने बेऊर स्थित आवास का पता
पिता लाल बाबू सिंह ने अगमकुआं पुलिस के समक्ष जो अपना घर का पता लिखाया है, वह बेऊर थाने के तेज प्रताप नगर का है. उन्होंने अपने पैतृक आवास की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. पुलिस ने जब उनके परिजनों के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो बताया गया कि यहां एक बेटे के अलावा कोई परिजन नहीं है.
अनामिका के घर पर लटका है ताला
अनामिका के तेज प्रताप नगर स्थित ‘मातृ-छाया’ आवास पर ताला लटका है. मां की पहले ही मौत हो चुकी थी. बड़ी बहन पीएमसीएच में कार्यरत हैं. छोटा भाई बाहर रह कर पढ़ाई करता है.