36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत

शिवनार गांव के पास हुई घटना मोकामा : ट्रैक्टर से कुचल कर 18 वर्षीय छात्र प्रदुमन कुमार पिता दिलीप सिंह, बरहपुर निवासी की मौत हो गयी. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहपुर चौक पर शव को रखकर एनएच 31 जाम कर दिया. इससे तकरीनब […]

शिवनार गांव के पास हुई घटना
मोकामा : ट्रैक्टर से कुचल कर 18 वर्षीय छात्र प्रदुमन कुमार पिता दिलीप सिंह, बरहपुर निवासी की मौत हो गयी. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहपुर चौक पर शव को रखकर एनएच 31 जाम कर दिया. इससे तकरीनब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. जानकारी के अनुसार छात्र साइकिल से कोचिंग जा रहा था.
इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीण आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले गये. लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. बाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर घटना का विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना था कि प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर गंगा किनारे से अवैध बालू की ढुलाई करते है. गैर लाइसेंसी चालक निर्भीक होकर ट्रैक्टर चला रहे हैं. वहीं पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है. इससे अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
चालक की िगरफ्तारी की मांग पर अड़े थे लोग
ग्रामीण एसएसपी को जाम स्थल पर बुलाने व चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. बाद में जिप सदस्य रामदेव यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सिंह व पूर्व मुखिया गोपाल सिंह ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तब जाकर एनएच पर यातायात सामान्य हो सका. स्थानीय प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे का भी आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रदुमन तीन भाईयों में सबसे छोटा था. होनहार बच्चे की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें