Advertisement
हर्षोल्लास के साथ मनायी भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती
पटना : महामना मालवीय मिशन बिहार व काशी हिंदू विश्वविद्यालय पूर्व छात्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 156वीं जयंती के पूर्व संध्या पर उनकी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित अतिथि डॉ. बीके अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी आशुतोष कुमार व इंडियन पोस्टल […]
पटना : महामना मालवीय मिशन बिहार व काशी हिंदू विश्वविद्यालय पूर्व छात्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 156वीं जयंती के पूर्व संध्या पर उनकी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनायी गयी.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि डॉ. बीके अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी आशुतोष कुमार व इंडियन पोस्टल सर्विस के निदेशक मनोज कुमार, सुमन कुमार सिंह सीएमडी हरिनगर व प्रदीप दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन पोस्टल सर्विस के निदेशक मनोज कुमार ने कहा की महामना मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे.
वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे, जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया. कार्यक्रम संयोजक बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि मालवीय जी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे. केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे, अपितु स्वयं पालन भी किया करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement