Advertisement
बिहार : पटना समेत छह नये एम्स में अब रिटायर्ड डॉक्टर देंगे सेवा
नयी दिल्ली : उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण पटना समेत छह नये एम्स को पूरी तरह से संचालन योग्य बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में काम कर चुके सेवानिवृत्त डॉक्टरों को अनुबंध पर रखने का निर्णय लिया है. छह नये एम्स में सरकार प्रोफेसरों, अतिरिक्त और […]
नयी दिल्ली : उपयुक्त अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण पटना समेत छह नये एम्स को पूरी तरह से संचालन योग्य बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में काम कर चुके सेवानिवृत्त डॉक्टरों को अनुबंध पर रखने का निर्णय लिया है.
छह नये एम्स में सरकार प्रोफेसरों, अतिरिक्त और सहायक प्रोफेसरों के विभिन्न संकाय पदों पर सेवानिवृत्त डॉक्टरों को अनुबंध पर रखेगी. इन रिक्त पदों को दो चरणों के प्रयास के बाद भी भरा नहीं जा सका. डॉक्टरों और संकाय की कमी के कारण छह नये एम्स ऋषीकेश, जोधपुर, भोपाल, रायपुर, पटना और भुवनेश्वर में पूरी तरह से कामकाज शुरू नहीं हो पाया है. आदेश में कहा गया है कि नये एम्स में प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के स्तर पर अनुबंध के आधार पर सेवानिवृत्त डॉक्टरों को रखने के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी ले ली गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पटना एम्स अपने संकाय पदों के केवल 17 प्रतिशत पदों को ही भर सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement