पटना: बिहार में बाढ़ का कहर हर साल ढाता है. इससे बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान बाढ़ से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया जायेगा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के 38 जिलों में से 15 अति, तो 13 सामान्य प्रभावित हैं.
बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रखंड व पंचायत स्तर पर चेतना रथ, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फ्लड हजार्ड एटलस तैयार किया गया है. इसमें बिहार के प्रत्येक बाढ़ग्रस्त जिले की विस्तृत जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, भूकंप से बचाव के लिए भी कार्यक्रम चलाये जाते हैं.
प्राधिकरण की कोशिश है कि हर परिवार के लोग आपदा के समय क्या करें, क्या न करें की जानकारी पर्याप्त रूप से रखें, तभी आपदा के समय जान-माल का नुकसान कम होगा. एक जून को राज्यस्तरीय फ्लड रिस्क मैनेजमेंट-फ्लड इंश्योरेंस विषय पर कार्यशाला होगी. इसमें आपदा प्रबंधन में बीमा की जरूरत, योजनाओं व विकल्पों पर चर्चा होगी. मौके पर प्राधिकरण के सदस्य शिवचंद्र झा, सचिव नरेश पासवान मौजूद थे.