36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी के लिए लूट ली थी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

खुलासा. फिर से ट्रेन लूटने की रच रहे थे साजिश, घटना अंजाम देने से पहले एसआईटी के हत्थे चढ़े पटना/बख्तियारपुर : 18 दिसंबर की देर रात अपराधियों ने करनौती में राजगीर से पटना होते हुए वाराणसी जाने वाली बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस में लूटपाट करनेवाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार […]

खुलासा. फिर से ट्रेन लूटने की रच रहे थे साजिश, घटना अंजाम देने से पहले एसआईटी के हत्थे चढ़े
पटना/बख्तियारपुर : 18 दिसंबर की देर रात अपराधियों ने करनौती में राजगीर से पटना होते हुए वाराणसी जाने वाली बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस में लूटपाट करनेवाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बर्डडे पार्टी मनाने को लेकर लूटकांड का अंजाम दिया. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला की ईयररिंग भी लूटी गयी थी. इस इयररिंग को एक अपराधी ने अपनी महिला मित्र को गिफ्ट भी कर दिया है. इस लूटपाट के दौरान यात्री ने विरोध किया था, तो उसे अपराधियों ने चाकू मार कर घायल भी कर दिया था. अपराधियों को गिरफ्तार करने एसआईटी गठित की गयी थी.
शौक पूरा करने के लिए करते हैं डकैती
रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि लूटकांड का सरगना अथमलगोला का समीर है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. हालांकि, शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. लूटकांड में शामिल सालिमपुर थाने के धनसुनपुर गांव के रहने वाले सिंटू कुमार, उधीर कुमार, बंटी कुमार, शशि कुमार, सन्नी कुमार और सालिमपुर थाने के बिहटा गांव के जल्लू उर्फ अभिषेक उर्फ बिट्टू सत्येंद्र यादव और अमरजीत कुमार हैं.
इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक चाकू, एक जिंदा गोली, 12 मोबाइल और 820 रुपये बरामद किये गये हैं. रेल एसपी ने बताया कि यही ग्रुप बख्तियारपुर में हुई चोरी के साथ-साथ हाईवे पर हुई लूट में शामिल था. यह ग्रुप शौक को पूरा करने के लिए अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
पूर्व में हुई तीन वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी
इन आठ लोगों को लूट की योजना बनाते सालिमपुर हाॅल्ट से धर दबोचा गया. इन्होंने पूर्व में हुई तीन वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, गोली व मोबाईल फोन भी बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक यदि थोड़ी भी देरी हो जाती तो ये किसी अन्य ट्रेन को अपना शिकार बना डालते. छापेमारी में रेल डीएसपी बीपी गुप्ता, रेल पुलिस निरीक्षक रणजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुशील कुमार, सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार शामिल थे. इन्होंने अगली घटना से पहले कार्रवाई कर पुलिस की साख बचाने में अहम भूमिका निभायी.
एर्णाकुलम से 70 किलो गांजा बरामद
पटना : एर्णाकुलम से पटना आनेवाली एर्णाकुलम एक्सप्रेस गुरुवार की रात पटना जंक्शन पहुंची, इसी दौरान जीआरपी की विशेष स्कॉट टीम ने 70 किलोग्राम गंजा लेकर आ रहे तस्कर को गिरफ्तार किया. रेल एसपी ने बताया कि स्लीपर कोच एस-चार से गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर वैशाली जिले के राघोपुर का रहने वाला है, जो विशाखापत्तनम से गांजा लेकर आ रहा था. गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें