28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बीटेक-एमटेक पास बन सकेंगे गेस्ट टीचर

पटना : राज्य के हाई-प्लस टू स्कूलों में गणित और विज्ञान के खाली पदों के लिए बीटेक और एमटेक पास इंजीनियर भी गेस्ट टीचर के रूप में बहाल हो सकेंगे. उन्हें बीएड और टीईटी पास होने की कोई बाध्यता नहीं होगी, वहीं अंग्रेजी के गेस्ट टीचर बनने के लिए बीएड अनिवार्य नहीं होगा और इसमें […]

पटना : राज्य के हाई-प्लस टू स्कूलों में गणित और विज्ञान के खाली पदों के लिए बीटेक और एमटेक पास इंजीनियर भी गेस्ट टीचर के रूप में बहाल हो सकेंगे. उन्हें बीएड और टीईटी पास होने की कोई बाध्यता नहीं होगी, वहीं अंग्रेजी के गेस्ट टीचर बनने के लिए बीएड अनिवार्य नहीं होगा और इसमें एसटीईटी पास अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. शिक्षा विभाग हाई और प्लस टू स्कूलों में 4,257 गेस्ट टीचर बहाल करने की तैयारी कर रहा है और बहाली की गाइडलाइन तैयार की जा रही है.
इसे जिलों को भेजा जायेगा और अप्रैल, 2018 से शुरू होने वाले नये सत्र से पहले बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हाई और प्लस टू स्कूलों में गेस्ट टीचर की विद्यालय वार बहाली की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी जिले के सभी हाई-प्लस टू स्कूलों से गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के खाली पदों की मांग करेंगे.
स्कूलों से रिक्तियां आने के बाद वे डीईओ स्कूलों को बहाली का आदेश देंगे. हर हाई व प्लस टू स्कूल जहां संबंधित विषय के पद खाली हैं, वहां के प्रधानाध्यापकों को बहाली का आदेश दिया जायेगा. इसके बाद प्रधानाध्यापक विज्ञापन और नोटिस जारी कर आवेदन आमंत्रित करेंगे.
आवेदनों के मेधा अंकों के आधार पर शिक्षकों की बहाली हो सकेगी. प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षक और व्याख्याता के पद पर गेस्ट टीचर बहाल करेंगे. सहायक शिक्षकों को प्रति क्लास 1000 रुपये दिये जायेंगे और महीने में अधिकतम 35 हजार रुपये तक की
राशि मिल सकेगी. वहीं, व्याख्याताओं को प्रति क्लास 800 रुपये दिये जायेंगे, जबकि वे महीने में अधिकतम 30 हजार रुपये उठा सकेंगे. राज्य सरकार ने नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण गेस्ट टीचर बहाल करने का निर्णय लिया है. इसी वजह से प्रति क्लास व अधिकतम राशि भी तय की गयी है.
इन पदों पर होगी बहाली
– अंग्रेजी : 1041
– गणित : 791
– बॉटनी : 290
– भौतिकी: 1024
– रसायन : 974
– जूलॉजी : 137

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें