Advertisement
बिहार : कल से 26 दिसंबर तक एनएच-31 पर नयी व्यवस्था, 350वें प्रकाश पर्व के समारोह को लेकर बदला रहेगा ट्रैफिक
फतुहा से लेकर जीरोमाईल तक बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर बदला रहेगा ट्रैफिक पटना : सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए आने […]
फतुहा से लेकर जीरोमाईल तक बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां
350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर बदला रहेगा ट्रैफिक
पटना : सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गयी है. इसके तहत यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
इसके तहत 22 से 26 दिसंबर तक एनएच-31 पर फतुहा से जीरोमाईल के बीच वाहनों का डायवर्सन किया गया है. वहीं, अशोक राजपथ से बाईपास व पटना सिटी के रूटों में भी बदलाव किया गया है. साथ ही बाइपास व अशोक राज पथ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 चेक पोस्ट बनाये जायेंगे और 200 से अधिक पुलिस बल चेकपोस्ट से लेकर पटना सिटी तक की सड़कों पर ड्यूटी देंगे. इसके साथ ही पटना जंक्शन और पटना साहिब स्टेशन पर भी विशेष व्यवस्था की गयी है. इन सबके बीच श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
पार्किंग स्थल
पार्किंग की जगह का नाम वाहनों के प्रकार व संख्या
– होंडा शो-रूम की बगल में बड़े-छोटे वाहन
फोरलेन के बायें मिला कर 500 रहेंगे
– पाटलिपुत्र जेसीबी फोरलेन बड़े-छोटे
के दाहिने 350 वाहन
– मालसलामी बाजार समिति छोटे, बड़े वाहन 90 व 81
– पथ निर्माण विभाग परिसर छोटे वाहन 280
– हाथिया बगान आलमगंज छोटे वाहन 150
– ज्यूडिशियल अकादमी छोटे
बाहरी हिस्सा वाहन 100
– नौवहन संस्थान परिसर छोटे वाहन 75
– गुलजारबाग स्टेडियम छोटे वाहन 175
– वाहनों का डायवर्सन
– पूरब या बाढ़ व मोकामा से पटना आनेवाले भारी वाहनों का परिचालन
वाहन फतुहा ओवरब्रिज से दो किमी पश्चिम से हिलसा से एकंगरसराय से दाहिने मुड़ कर जहानाबाद होते हुए गौरीचक के रास्ते मसौढ़ी मोड़ से जीरोमाइल आ सकते हैं.
-बाढ़ व मोकामा से पटना आनेवाले छोटे वाहन फतुहा ओवरब्रिज से दनियावां से बेजदारीचक, गौरीचक, संपतचक से मसौढ़ी मोड़ होते हुए जीरोमाईल आ सकते हैं.
-गांधी सेतु से फतुहा जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन मसौढ़ी मोड़ से गौरीचक से जहानाबाद से एकंगरसराय से हिलसा होते हुए फतुहा तक आ सकते हैं.
-पश्चिम की अोर से
आनेवाले भारी वाहन ट्रक व ट्रैक्टरों का परिचालन मसौढ़ी मोड़ से गौरीचक से जहानाबाद से एकंगरसराय से हिलसा होते हुए फतुहा किया गया है.
-पश्चिम की ओर से आनेवाले छोटे वाहनों का परिचालन मसौढ़ी मोड़ से संपतचक, गौरीचक, बेलदारीचक, दनियावां से फतुहा किया गया है.
– गायघाट स्थित पीपापुल
-23 से 25 दिसंबर तक सुरक्षा यातायात के दृष्टिकोण से पीपापुल पर वाहन, पैदल सभी प्रकार के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. वाहन जेपी सेतु होकर आ-जा सकते हैं.
– पटना सिटी की यातायात व्यवस्था
-22 दिसंबर सुबह छह बजे से 26 दिसंबर को रात 12 बजे तक वैसे भारी वाहन, जो खासकर भवन निर्माण सामग्री यानी सीमेंट, गिट्टी व छड़ आदि लेकर जायेंगे. उनमें बड़े मालवाहक ट्रक व ट्रैक्टर
पटना सिटी में प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं, बाजार समिति में
आवश्यक सामग्री लेकर
जानेवाले व्यावसायिक ट्रक व ट्रैक्टर का परिचालन रात
एक से सुबह तीन बजे तक
करना होगा.
– ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहन
-22 दिसंबर की सुबह
छह बजे से 26 की मध्य
रात्रि तक अशोक राजपथ में गायघाट से पश्चिम दरवाजा तक के मार्ग पर ऑटो, छोटे व्यवसायिक वाहनों का परिचालन इस तरह से होगा. गायघाट से डंका ईमली से नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी से अगमकुआं आरओबी होते हुए पटना साहिब तक जायेंगे और वापस भी इसी मार्ग से आयेंगे.
23 से पटना जंक्शन
-पटना घाट के बीच
सात जोड़ी स्पेशल डेमू का परिचालन
पटना : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में पटना जंक्शन व पटना साहिब स्टेशन के बीच आने-जाने में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना जं. व पटना घाट के बीच 23 से 26 दिसंबर के बीच सात जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.
पटना से खुलने वाली ट्रेनें : 03216, 03218, 03220, 03222, 03224, 03226, 03228 .
पटना घाट से: 03215, 03217, 03219, 03221, 03223, 03225, 03227
– दो जोड़ी ट्रेनें की गयी हैं रद्द: डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ट्रेन संख्या 73211/73212 पटना जं.-पटना घाट-पटना जं. और ट्रेन संख्या 73215/73216 दीघा घाट-आर.ब्लॉक-दीघा घाट सवारी गाड़ी के रैक से किया गया है. दोनों जोड़ी ट्रेनें 23 से 26 दिसंबर के बीच परिचालन रद्द की गयी है.
– नगर कीर्तन के दिन की यातायात व्यवस्था: – नगर कीर्तन के अवसर पर 24 दिसंबर की सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक अशोेक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. – 23 दिसंबर की सुबह छह से 26 दिसंबर की रात 12 बजे तक चौक थाना मोड़ से पूरब दरवाजा तक मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. – 22 से 26 दिसंबर तक कंगनघाट लंगर लेकर आनेवाले वाहनों को सुबह पांच से छह तक व तीन से पांच बजे तक की अवधि में महावीर घाट से कंगनघाट होते हुए परिचालन होगा.
– ई-रिक्शा व ऑटो: – टेंट सिटी बाईपास में ठहरनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बाइपास थाना चौक शिकारपुर आरओबी के दक्षिण छोर तक ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन होगा. – गुलजारबाग स्टेशन से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन होगा.
एयरपोर्ट पर खुला स्पेशल काउंटर
पटना प्रकाश पर्व में आये श्रद्धालुओं के लिए पटना एयरपोर्ट पर स्पेशल काउंटर खोला गया है. इसके अलावे 22 से एयरपोर्ट को सजाया जायेगा, जो एक जनवरी तक सजा रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से यह स्पेशल काउंटर खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement